13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेट ट्रेन अमीरों के लिए नहीं, देश के उत्थान के लिए है :प्रभु

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विपक्ष के इस इल्जाम को आज खारिज कर दिया कि बुलेट ट्रेन को आम आदमी की कीमत पर अमीरों के लिए बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सहित कोई भी हाई स्पीड ट्रेन सामान्य गति की आम आदमी की रेलगाडियों की गति को प्रभावित […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने विपक्ष के इस इल्जाम को आज खारिज कर दिया कि बुलेट ट्रेन को आम आदमी की कीमत पर अमीरों के लिए बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन सहित कोई भी हाई स्पीड ट्रेन सामान्य गति की आम आदमी की रेलगाडियों की गति को प्रभावित नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन आने के साथ देश में अत्याधुनिक प्रौद्यागिकी आएगी, जो देश के विकास में बहुत बडा योगदान देगी. उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि जापान ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए ऋण तो बहुत ही कम दर पर दिया है लेकिन कंसलटेंसी शुल्क, उपकरणों और अन्य मदों में वह भारत से बहुत बड़ी रकम वसूलेगा.

प्रभु ने कहा, ‘जापान ने 0.। प्रतिशत की दर से ऋण मुहैया कराया है जिसे 50 साल में चुकाया जाना है. इससे कम ब्याज दर वाला ऋण और कहीं नहीं मिल सकता है.’ अन्य मदों में भारत से भारी रकम वसूलने की आशंकाओं को भी गलत बताते हुए उन्होंने कहा, ‘बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान से केवल 13 प्रतिशत उपकरणों का आयात होगा. बाकी उपकरण और सामान मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनेंगे. यह एक अभूतपूर्व समझौता है और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने जापान के प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत दोस्ती के चलते इसे संभव बनाया.’

लोकसभा में वर्ष 2016-2017 के लिए रेल की अनुदान की मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने यह कहा. उनके उत्तर के बाद सदन ने अनुदान मांगों को अपनी मंजूरी दे दी. प्रभु ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धन्यवाद किया कि पहले पहल उन्होंने जापान से इस परियोजना को लेकर बात आगे बढाई थी और व्यवहार्यता समझौता भी किया था. लेकिन संप्रग के जमाने में इसे व्यवहारिक नहीं पाया गया जबकि राजग सरकार ने इसे रेलवे के विकास के लिए जरुरी पाया और उस पर आगे बढा गया.

इससे पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए सदन के कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने टिप्पणी की थी कि कहीं मुफ्त की नाल के चक्कर में घोडा खरीदना बहुत मंहगा नहीं पड जाए. बुलेट ट्रेन की पहल संप्रग जमाने में होने के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘जापान से मुहब्बत हमने की और शादी आप कर रहे हो. ऐसा मत करो. यह फायदे का सौदा नहीं होगा.’ इस पर संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘इन्हें परेशानी यह हो रही है कि मुहब्बत उन्होंने की और शादी हम कर रहे हैं.’

प्रभु ने सदन को भरोसा दिलाया कि बुलेट ट्रेन और अन्य हाई स्पीड ट्रेनों के चलने से आम आदमी की साधारण ट्रेनों की गति प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के साथ आने वाली नयी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अन्य ट्रेनों की गति भी बढेगी. उन्होंने कहा कि गति पकडने में जितनी भी बाधाएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा और सभी श्रेणी की ट्रेनों की गति को बढाया जाएगा.

बुलेट ट्रेन को भारतीय रेलवे के कायाकल्प की ‘लंबी कूच की शुरुआत’ बताते हुए उन्होंने कहा नई प्रौद्योगिकी भारतीय रेलवे की शक्ल बदल देगी. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन का समझौता सिर्फ इस ट्रेन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसके जरिए आने वाली नई प्रौद्योगिकी भारतीय रेलवे के पूरे नेटवेर्क को सुधारने में बडी मददगार साबित होगी. भारत ने मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान से एक लाख करोड रुपयों का समझौता किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें