19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माल्या विदेशों में संपत्ति का ब्यौरा बैंको के साथ करें साझा: सुप्रीम कोर्ट

ब्यूरो, नयी दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को बैंकों को अपनी संपत्ति की जानकारी देने का आदेश दिया है. अदालत ने माल्या को बैंकों को अपने परिवार की संपत्ति से जुड़े सभी तथ्य भी देने को कहा है. बैंकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान हुए माल्या के वकील ने कहा कि […]

ब्यूरो, नयी दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को बैंकों को अपनी संपत्ति की जानकारी देने का आदेश दिया है. अदालत ने माल्या को बैंकों को अपने परिवार की संपत्ति से जुड़े सभी तथ्य भी देने को कहा है. बैंकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान हुए माल्या के वकील ने कहा कि वे कब भारत लौट इसकी जानकारी नहीं है. बैंकों का आरोप है कि माल्या जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं. इसके जबाव में माल्या के वकील ने कहा कि बैंकों का उद्देश्य कर्ज की रकम को हासिल करना नहीं बल्कि उन्हें जेल भेजना है. बैंकों ने शीर्ष अदालत से कहा कि माल्या कानून के भगोड़े हैं और उन्हें अदालत के समक्ष पेश होना चाहिए.

न्यायाधीश कुरियन जोसेफ और न्यायाधीश रोहिंगटन फाली नरीमन की खंडपीठ ने की विदेशों में संपत्ति की जानकारी होने पर बैंक नियमों के तहत कार्रवाई करेंगे. शीर्ष अदालत ने बंगलुरु स्थित डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल को इस मामले को दो महीने के भीतर निबटाने का भी आदेश दिया.

माल्या के वकील सीएस वैद्यनाथन ने खंडपीठ ने गुजारिश की कि संपत्ति के ब्यौरे का उपयोग आपराधिक मामलों में नहीं किया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि माल्या लुका-छिपी का खेल खेलकर कानून से बचना चाहते हैं. रोहतगी ने कहा कि माल्या के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार ब्रिटेन से मदद लेगी. माल्या ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें