17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai लॉन्च करेगी दो मॉडल, कीमत 10 लाख से शुरू

नयी दिल्ली : बिक्री संख्या के लिहाज से प्रमुख कंपनियों में शामिल हुंदै मोटर इंडिया मंहगी कारों के खंड में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की तैयारी में है और इसके लिए उसने इस साल दो माडल पेश करने की योजना बनाई है.कंपनी ने 2015-16 में घरेलू बाजार में 4.84 लाख इकाई की बिक्री की जो […]

नयी दिल्ली : बिक्री संख्या के लिहाज से प्रमुख कंपनियों में शामिल हुंदै मोटर इंडिया मंहगी कारों के खंड में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की तैयारी में है और इसके लिए उसने इस साल दो माडल पेश करने की योजना बनाई है.कंपनी ने 2015-16 में घरेलू बाजार में 4.84 लाख इकाई की बिक्री की जो उसकी अब तक की सर्वोच्च वार्षिक बिक्री है. हुंदै 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की कार वाले खंड में अग्रणी कंपनी बनना चाहती है.

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं विपणन राकेश श्रीवास्तव ने बताया,क्रेटा ‘‘भारत में 10 लाख रुपये से अधिक की कारों के बाजार में सबसे अधिक बिकी है. हमें बाजार में अच्छी तरह स्वीकार किया गया है और अब हम 10-20 लाख रुपये की कार वाले खंड में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहते हैं.’ यह पूछने पर कि कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटस जैसी मौजूदा प्रमुख कंपनियों को कब पीछे छोड पाएगी जो इस खंड में इनोवा और फार्च्यूनर जैसे लोकप्रिय माडल बेचती है, श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘इसी वित्त वर्ष में’.वित्त वर्ष 2015-16 के लिए एचएमआईएल की बिक्री 15.1 प्रतिशत बढकर 4,84,324 इकाई के उच्चतम स्तर पर रही जो 2014-15 में 4,20,668 इकाई थी.
घरेलू कार खंड में कंपनी की हिस्सेदारी में 17 प्रतिशत से अधिक है जो अब तक का उच्चतम स्तर है.चालू वित्त वर्ष के लिए बिक्री परिदृश्य के बारे में पूछने पर श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भारतीय वाहन उद्योग वृद्धि के लिहाज से चुनौतियों का सामना कर रहा है. मुझे उम्मीद हैकि उद्योग 5-7 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगा. हम चाहेंगे कि चालू वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में पांच लाख इकाई बेचें.’ कंपनी के देश भर 445 डीलर और करीब 1,100 वर्कशॉप हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें