11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP को दुबारा नहीं बनने देंगे बीमारु राज्‍य : चौहान

सिंगापुर : मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगापुर में इन्‍वेस्‍टमेंट प्रमोशन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन से मुख्‍यमंत्री के पद पर आये हैं तभी से मध्‍य प्रदेश को बीमारु राज्‍यों की सूचि से निकालने के लिए प्रयासरत हैं. चौहान ने कहा कि सिंगापुर छोटा जरुर है लेकिन दिल […]

सिंगापुर : मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगापुर में इन्‍वेस्‍टमेंट प्रमोशन सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन से मुख्‍यमंत्री के पद पर आये हैं तभी से मध्‍य प्रदेश को बीमारु राज्‍यों की सूचि से निकालने के लिए प्रयासरत हैं. चौहान ने कहा कि सिंगापुर छोटा जरुर है लेकिन दिल बड़ा है. यह दुनिया के विभिन्‍न विचारों का स्‍वागत करता है. उन्‍होंने कहा कि हम यहां केवल जानने नहीं आये हैं, हम यह भी बताने आये हैं कि भारत एक महान राष्‍ट्र है.

चौहान ने कहा कि भारत बदल रहा है. जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं भारत की नीतियों में पक्षाघात समाप्‍त हो गया है. चौहान ने दुबारा कहा कि वे दुबारा मध्‍य प्रदेश को बीमारु राज्‍यों की सूचि में शामिल नही होने देंगे. यह उनका संकल्‍प है. उन्‍होंने कहा कि मैंने कहा था कि मध्‍य प्रदेश में 24 घंटे बिजली रहेगी. लेकिन जनता मेरी बातों पर विश्‍वास करने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन आज मध्‍य प्रदेश पावर सरप्‍लस स्‍टेट बन गया है. हमलोग आज थर्मल पावर, पनव ऊर्जा, बायो ऊर्जा आदि का जबकर लाभ उठा पा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें