15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण कोरिया : 1.20 लाख डीजल कारें वापस मंगाएगी फॉक्सवैगन

सियोल : फाक्सवैगन ने दक्षिण कोरिया में बेची गईं 1,20,000 डीजल कारों को वापस मंगाने की योजना बनायी है. दक्षिण कोरिया के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि उसे इस संबंध में जर्मन कंपनी से कल एक औपचारिक पत्र प्राप्त हुआ.मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कंपनी की योजना 1,20,000 कारें वापस मंगाने की हैं.’ फाक्सवैगन दुनियाभर में […]

सियोल : फाक्सवैगन ने दक्षिण कोरिया में बेची गईं 1,20,000 डीजल कारों को वापस मंगाने की योजना बनायी है. दक्षिण कोरिया के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि उसे इस संबंध में जर्मन कंपनी से कल एक औपचारिक पत्र प्राप्त हुआ.मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कंपनी की योजना 1,20,000 कारें वापस मंगाने की हैं.’ फाक्सवैगन दुनियाभर में अपनी डीजल कारों को वापस मंगा रही है और कोरिया में उसकी यह पहल, इसी का हिस्सा है.

पर्यावरण मंत्रालय ने कोरियाई बाजार में बेचे गए फाक्सवैगन के कई माडलों का उत्सर्जन परीक्षण शुरु करने की भी घोषणा की. इन माडलों में गोल्फ, आडी ए3, जेटा और बीटल शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें