14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने में भारत की होगी बडी भूमिका : सुंदर पिचाई

सन होजे: भविष्य में प्रौद्योगिकी को आगे बढाने में भारत अधिक बडी भूमिका निभाएगा. गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने आज यह बात कही. उन्होंने भारत को नवोन्मेषण और उद्यमशीलता का अगला वैश्विक उर्वर क्षेत्र बनाने को किए जाने प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. पिचाई ने कहा कि प्रौद्योगिकी […]

सन होजे: भविष्य में प्रौद्योगिकी को आगे बढाने में भारत अधिक बडी भूमिका निभाएगा. गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने आज यह बात कही. उन्होंने भारत को नवोन्मेषण और उद्यमशीलता का अगला वैश्विक उर्वर क्षेत्र बनाने को किए जाने प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. पिचाई ने कहा कि प्रौद्योगिकी को आगे बढाने से भारत और दुनिया भर में लोगों का जीवनस्तर सुधारा जा सकेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इसलिए रोमांचित नहीं हूं कि भारत में पला बढा हूं, मैं इसलिए रोमांचित हूं कि मैं प्रौद्योगिकी को लेकर काफी ध्यान रखता हूं और जानता हूं कि भारत भविष्य में बडी भूमिका निभाएगा.” पिचाई ने मोदी के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में सिलिकन वैली के शीर्ष मुख्य कार्यकारियों की मौजूदगी में कहा कि उन्होंने (मोदी ने) भारत को नवोन्मेषण और उद्यमशीलता का प्रमुख क्षेत्र बनाने के लिए अपने प्रयास तेज किए हैं.” मोदी सन होजे की दो दिन की यात्रा पर यहां आए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें