14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 97 अंक टूटा, निफ्टी 7,788 पर

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 97.41 अंक गिरकर 25,622.17 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 30.50 अंक गिरकर 7,788.10 अंक पर बंद हुआ. स्‍मॉटकैप और मिडकैप के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा. सुबह के कारोबार में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 300 से ज्‍यादा अंक गिर कर खुला. गिरावट के […]

मुंबई : दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 97.41 अंक गिरकर 25,622.17 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी 30.50 अंक गिरकर 7,788.10 अंक पर बंद हुआ. स्‍मॉटकैप और मिडकैप के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा. सुबह के कारोबार में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 300 से ज्‍यादा अंक गिर कर खुला. गिरावट के साथ खुला बाजार शुरुआती कारोबार में धारणा प्रभावित होने से और अधिक गिर गया. सेंसेक्‍स 355 अंक लुढकर साढे नौ बजे के करीब 25,364 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 7,709 अंकों पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी लाल निशान पर नजर आ रहे थे. कल बुधवार को सेंसेक्‍स में आयी तेजी के बाद मुनाफावसूली से आज सेंसेक्‍स टूट गया.

बुधवार को जापान के शेयर मार्केट निक्‍की में आयी 11 फीसदी की तेजी का असर भारतीय बाजारों पर भी रहा और सेंसेक्‍स 400 से अधिक अंक चढकर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में तेजी तथा घरेलू मोर्चे पर कई सुधारों की घोषणा से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 402 अंक की छलांग के साथ 25,719.58 अंक के एक सप्ताह के उच्चस्तर पर बंद हुआ. तेजी के इस रुख के बीच नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 अंक के स्तर को पार कर गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम के व्यापार की अनुमति दे दी है. इसके अलावा सरकार ने स्वर्ण सावरेन बांड को भी हरी झंडी दिखायी है. इसके साथ ही घरों और मंदिरों में रखे सोने को निकालने की योजना को भी मंजूरी मिली है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा कि सरकार अगले कुछ दिनों में समाप्त की जाने वाली कर छूटों की सूची जारी करेगी जिससे कराधान ढांचे को तर्कसंगत बनाया जा सके.

इन निवेशक अनुकूल कदमों के अलावा वैश्विक बाजारों में तेजी, सरकार की राहत से चीन में स्थिरता लौटने के संकेत और 2008 के बाद जापान के शेयर बाजार में एक दिन की सबसे अधिक 7.7 प्रतिशत की बढत से भी यहां धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 365 अंक की बढत के साथ खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 25,820.56 अंक पर पहुंच गया. अंत में यह 401.71 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ के साथ 25,719.58 अंक पर बंद हुआ.

यह सेंसेक्स का 3 सितंबर के बाद शीर्ष बंद स्तर है. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 826 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 लाभ में रहे. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 अंक के स्तर को पार कर गया. अंत में यह 130.35 अंक या 1.70 प्रतिशत की बढत के साथ 7,818.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,846.05 अंक के उच्चस्तर तक गया. डालर के मुकाबले रुपया भी 66.41 प्रति डालर पर मजबूत हुआ. इससे भी कारोबारी धारणा सकारात्मक हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें