मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने आज कहा कि वह शाखाओं के ढांचे में व्यापक बदलाव कर रहा है और नयी शाखाएं पूरी तरह से ग्राहकों की जरुरतों के आधार पर खोली जाएंगी. एसबीआइ की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नयी पहल के तहत डिजिटल शाखाओं पर अधिक जोर होगा.
डिजिटल शाखाओं में इनटच व इनटच लाइट शाखाएं, मौजूदा शाखाओं में ई-कार्नर आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘एसबीआइ की शाखाओं का संपूर्ण नेटवर्क एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. शाखा के स्थान में बदलाव होगा और लोग कहां बस रहे हैं, शाखाएं वहीं ले जाई जाएंगी.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.