12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 129 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भीा 32 अंक नीचे

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्के दबाव के साथ खुले, जो बाद में बडी गिरावट में बदल गया. आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ने जहां तीन अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं सुबह के 9.30 बजे तक यह गिरावट 0.40 प्रतिशत तक पहुंच गयी. शुरुआती पंद्रह […]

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्के दबाव के साथ खुले, जो बाद में बडी गिरावट में बदल गया. आज सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ने जहां तीन अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की, वहीं सुबह के 9.30 बजे तक यह गिरावट 0.40 प्रतिशत तक पहुंच गयी.
शुरुआती पंद्रह मिनट में ही सेंसेक्स 129 अंक लुढक गया, जबकि निफ्टी 32 अंक नीचे चला गया. सेंसेक्स में 0.46 प्रतिशत की व निफ्टी में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आयी. इस समय सेंसेक्स 27, 766 अंक पर व निफ्टी 8365 अंक पर था.
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा शहरी विकास की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत करने से रियल्टी सेक्टर में बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला था, वहीं कल देर शाम तक यूरोप में ग्रीस संकट को लेकर हुई बैठक एक तरह से बेनतीजा रहने का असर भी बाजार पर दिख रहा है.
आज बाजार में एचसीएल टेक, इन्फोसिस, विप्रो, सिप्ला, बीपीसीएल टॉप गेनर आरंभिक सत्र में बने हैं, जबकि गेल, कोटक बैंक, केर्न, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर बने. सेंसेक्स के स्मॉल कैप व मिड कैप सूचकांक में दूसरे सूचकांकों की तुलना में गिरावट कम आयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें