24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल अंबानी को भी पड़ती थी सब्सिडी वाले सिलिंडर की जरुरत, मोदी के आह्वान पर छोड़ा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उद्योगपति अनिल अंबानी ने रसोई गैस की सब्सिडी छोड दी है और अपने समूह के करीब एक लाख कर्मचारियों से भी स्वेच्छा से इस अभियान से जुडने की अपील की है. इससे पूर्व तक अंबानी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी लेते थे. अनिल अंबानी अब मुकेश […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उद्योगपति अनिल अंबानी ने रसोई गैस की सब्सिडी छोड दी है और अपने समूह के करीब एक लाख कर्मचारियों से भी स्वेच्छा से इस अभियान से जुडने की अपील की है. इससे पूर्व तक अंबानी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी लेते थे. अनिल अंबानी अब मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, गौतम अडाणी, उदय कोटक और किशोर बियाणी जैसे उन उद्यमियों की सूची में शामिल हो गये हैं जिन्होंने अमीरों से बाजार रसोईं गैस पर सरकारी सहायता छोडने की मोदी की अपील स्वीकार की है.

अंबानी ने अपने कंपनी समूह के कर्मचारियों को कल भेजे गये एक संदेश में कहा है, ‘इस अच्छे अभियान में हाथ बटाने के लिए रिलायंस समूह के नेतृत्व दल ने एलपीजी सब्सिडी छोडने का फैसला किया है.’ अंबानी ने अपने कर्मचारियों से भी अपील की है कि जो भी बाजार मूल्य पर एलपीजी खरीद सकते हैं वे स्वेच्छा से इस अभियान से जुडे और राष्ट्र निर्माण में योगदान करें. उन्होंने कहा ‘हमारा मानना है कि यह हमारे लिए ऊर्जा संरक्षण, सामाजिक बराबरी और दुर्लभ प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में यथा संभव योगदान करने का बडा मौका है.’

मोदी ने पिछले महीने अमीरों को एलपीजी सब्सिडी छोडने के लिए प्रेरित करने के संबंध में ‘गिव इट अप’ अभियान शुरू किया था. मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों समेत तीन लाख से अधिक लोगों ने रसोईं गैस पर सब्सिडी योजना का दावा छोड दिया है. रिलायंस समूह के कर्मचारियों को एक विस्तृत पत्र में उस प्रक्रिया को भी बताया है जिसको पूरा कर एलपीजी सब्सिडी छोडी जा सकती है. गौरतलब है कि 14.2 किलो गैस का सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 417 रुपये का मिलता है. गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर बाजार कीमत पर 621 रुपये का पड रहा है. उपभोक्ताओं को साल में 12 सिलेंडर रियायती दर पर हासिल करने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें