नयी दिल्ली : दवा कंपनी सिप्ला ने आज कहा कि उसकी ब्रिटेन की अनुषंगी सिप्ला (इयू) 2.6 करोड रुपये में ब्राजील की कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस फार्मास्युटिओस का अधिग्रहण करेगी. सिप्ला ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियमित सूचना में कहा, ‘सिप्ला की पूर्ण स्वामित्व वाली ब्रिटेन अनुषंगी सिप्ला (इयू) लिमिटेड, यूके ने 1,293,600 ब्राजीलियन रीयल (करीब 2.6 करोड रुपये) की धनराशि से ब्राजील की दवा कंपनी ड्यूमेड प्रोड्यूटोस फार्मास्युटिओस लिमिटेड के पूर्ण हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का बाध्यकारी समझौता किया है.’
बीएसइ को भेजी सूचना में कहा गया है कि यह सौदा मई 2015 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. प्रस्ताव को आवश्यक मंजूरी के लिए भेजा गया है. यह अधिग्रहण कंपनी की विस्तार रणनीति का हिस्सा है. इस अधिग्रहण से कंपनी को ब्राजील में अपने कारोबार विस्तार में मदद मिलेगी. ड्यूमेड प्रोड्यूटोस ब्राजील की सीमित देनदारी कंपनी है. इसका निगमन जून 2013 को हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.