27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्ब्स की ”विलक्षण प्रतिभा” वाली सालाना सूची में 40 से अधिक भारतीय शामिल

न्यूयार्क : फोर्ब्स ने दुनिया में ‘पाशा पलटने वालों, नई शुरुआत और नई चीज बनाने वाले’ विलक्षण प्रतिभा वाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की सूची तैयार की है. इस सालाना सूची में 40 भारतीय तथा भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. फोर्ब्स की चौथी सालाना सूची में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, खुदरा, मनोरंजन, विज्ञान, […]

न्यूयार्क : फोर्ब्स ने दुनिया में ‘पाशा पलटने वालों, नई शुरुआत और नई चीज बनाने वाले’ विलक्षण प्रतिभा वाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की सूची तैयार की है. इस सालाना सूची में 40 भारतीय तथा भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. फोर्ब्स की चौथी सालाना सूची में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी, खुदरा, मनोरंजन, विज्ञान, वित्त, मीडिया, सामाजिक उद्यमी, कानून एवं नीति तथा उपक्रम प्रौद्योगिकी समेत 20 क्षेत्रों से जुड़े 600 लोग शामिल हैं.

सूची में हैरी पॉटर की अभिनेत्री तथा संयुक्त राष्ट्र सद्भावना राजदूत एम्मा वाटसन, अभिनेता जैक इफरोन, बास्केटबाल खिलाडी जेम्स हार्डेन तथा एनबीए स्टार क्रिस पॉल शामिल हैं. सूची में भारत और भारतीय मूल के 44 भारतीय शामिल हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अनूठा काम किया है. किसी ने कम खर्च में पानी शुद्ध करने की तकनीक विकसित की तो किसी ऐसी बैसाखी बनायी है जिससे कंधा दर्द नहीं होता.

उद्यम पूंजी श्रेणी में 28 वर्षीय नितेश बंटा शामिल हैं जो ‘रफ ड्राफ्ट वेंचर्स’ के सह-संस्थापक हैं. यह छात्र उद्यमियों की मदद करता है जिसके तहत कंपनी शुरु करने के लिये 25,000 डालर तक की राशि दी जाती है. उपभोक्ता प्रौद्योगिकी श्रेणी में 24 वर्षीय अंकुर जैन शामिल हैं. वह एक एप ‘हुमिन’ के सह-संस्थापक हैं जो संपर्क, सोशल नेटवर्क को आर्गनाइज करता है.

इसी प्रकार, 26 वर्षीय अविनाश गांधी टैलेंट एजेंसी विलियम मोरिस इंडेवर के लिये एजेंट के रुप में काम करते हुए हालीवुड में अपनी जगह बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें