7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयात पर नियंत्रण में रिजर्व बैंक के ढील के बाद सोना और चांदी लुढ़कें

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर नियंत्रण में ढील दिये जाने के बाद समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लुढक कर दो सप्ताह के निचले स्तर 26400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों का उठाव कमजोर पडने से चांदी के भाव भी नीचे […]

नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने के आयात पर नियंत्रण में ढील दिये जाने के बाद समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लुढक कर दो सप्ताह के निचले स्तर 26400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों का उठाव कमजोर पडने से चांदी के भाव भी नीचे आ गये. भारतीय रिजर्व बैंक ने विवादास्पद 80:20 योजना को समाप्त कर दिया है.

चालू खाता के घाटे में वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए अगस्त 2013 में लागू 80:20 योजना के तहत सोने की अगली खेप मंगाने से पहले पूर्व में आयातित सोने की मात्रा में से कम से कम 20 प्रतिशत मात्रा का निर्यात किया जाना जरुरी था. अखिल भारतीय सर्राफा व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सुरिन्दर कुमार जैन ने कहा, रिजर्व बैक की पहल के कारण बाजार में आने वाले दिनों में सोने की आपूर्ति में सुधार होगा और सोने की कीमतों आगे और गिरावट आयेगी.

उन्होंने कहा कि डालर के मजबूत होने से हालांकि कीमतों में गिरावट सीमित होगी. जैन ने कहा कि आयात पर नियंत्रण के कारण आभूषण उद्योग के लिए बुनियादी कच्चा माल मिलना सीमित हो गया था. इसके अलावा डालर मजबूत होने और कच्चा तेल कीमतों में गिरावट के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में नरमी का भी स्थानीय बाजार धारणा पर असर पडा. न्यूयार्क में सोने के भाव गिरकर 1175 50 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव गिरकर 15 55 डालर प्रति औंस रह गये.

दिल्‍ली में सोना 999 और 995 शुद्ध के भाव क्रमश: 26930 रुपये और 26730 रुपये प्रति दस ग्राम उचा खुले और सप्ताह के अंतिम सत्रों में भारी बिकवाली के चलते यह 400 रुपये की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर क्रमश: 26400 रुपये और 26200 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. इससे पहले यह स्तर 12 नवम्बर को देख गया था.

गिन्नी के भाव भी 100 रुपये टूट कर 23600 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए. खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 1170 रुपये की गिरावट के साथ 35380 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1555 रुपये टूट कर 34525 रुपये किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 61000 रुपये और बिकवाल 62000 रुपये प्रति सैंकडा बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें