10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Income Tax Day: आमदनी छुपाने में भारतीय आगे!, विदेश यात्रा, महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों की बढ़ रही संख्या

161st Income Tax Day देशभर में 161वां आयकर दिवस धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. आयकर दिवस के अवसर पर देश में टैक्स वसूली की हालत पर नजर डालें, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है. जानकारी के मुताबिक, करीब 130 करोड़ की जनसंख्या में दो फीसदी लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते है.

161st Income Tax Day देशभर में 161वां आयकर दिवस धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है. आयकर दिवस के अवसर पर देश में टैक्स वसूली की हालत पर नजर डालें, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए है. जानकारी के मुताबिक, करीब 130 करोड़ की जनसंख्या में दो फीसदी लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते है. वहीं, विदेश यात्रा और महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

आजतक की रिपोर्ट में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर (CBDT) बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि वर्ष 2018-19 में देश में सिर्फ 1.46 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स दिया था. यानि 130 करोड़ की जनसंख्या में दो फीसदी लोग भी इनकम टैक्स नहीं देते है. जबकि, देश में विदेश यात्रा करने वालों और महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में ताजा आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि पिछले दो-तीन साल में इसमें कोई चमत्कारिक बढ़त हुई होगी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर के अनुसार, साल 2018-19 में सिर्फ 46 लाख इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स ने अपनी आमदनी 10 लाख से ऊपर दिखाई थी. वहीं, एक करोड़ लोगों ने अपनी आमदनी 5-10 लाख रुपये के बीच दिखाई थी. इस दौरान कुल 5.78 करोड़ लोगों ने आईटीआर दाख‍िल किया था. इसमें से 1.03 करोड़ लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख से नीचे दिखाई थी. वहीं, करीब 3.29 करोड़ लोगों ने अपनी आमदनी 2.5 लाख से नीचे दिखाई थी. साथ ही करीब 3.29 करोड़ लोगों ने अपनी सालाना आय 2.5 लाख से 5 लाख के बीच दिखाई थी.

विकास की तेज दौड़ लगाने पर उठ रहे सवाल

आजतक की रिपोर्ट में ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका के मुताबिक, आजादी के 74 साल के बाद भी भारत के प्रत्यक्ष कर राजस्व में करीब 98 फीसदी नागरिकों का कोई योगदान नहीं है. जबकि, विकसित देशों में प्राय: 50 प्रतिशत से ज्यादा नागरिक आयकर देते हैं. ऐसे में सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 1.5 करोड़ करदाता भारत की 130 करोड़ जनता को अपने कंधों पर बैठाकर विकास की तेज दौड़ लगा सकते हैं. पर्यटन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में 2.69 करोड़ भारतीयों ने विदेश यात्रा की थी. यानी हर दिन 73 हजार से ज्यादा लोगों ने विदेश यात्रा की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें