Welspun CEO Dipali Goenka Dance with Employees at Office : टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन (Welspun) इंडिया की सीईओ (CEO) और ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपाली गोयनका (Dipali Goenka) का दफ्तर में अपने कर्मचारियों के साथ डांस करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो के 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
दीपाली मुंबई स्थित ऑफिस में फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (Street Dancer 3D) के गाने ‘मुकाबला’ (Muqabla) पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने लगभग 45 सेकेंड तक डांस किया. इस दौरान दफ्तर के कर्मचारी तालियां बजाकर उनका साथ देते दिखे. आखिर में कर्मचारियों ने उनकी परफॉर्मेंस पर तालियां बजायीं.
Rare to see a CEO dance and have fun in an office setting. That’s the way to create a happy culture @DipaliGoenka #welspun. https://t.co/B6LAd2u3tr
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 18, 2020
आॅफिसमेंदीपाली गोयनका केइसडांसकीसोशलमीडियापरबड़ीवाहवाही होरहीहै. लोगों ने उनके इस जोश पर कहा कि लीडर हो तो इनके जैसी. यही नहीं, कॉरपोरेट वर्ल्ड में भी उनकी तारीफ हो रही है.
हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दफ्तर में किसी सीईओ को डांस करते हुए देखना अपने आप में दुर्लभ है. यही रास्ता है सही माहौल बनाने का. वहीं, एक यूजर ने लिखा- सीईओ के लिए थंब्स-अप… खुश कर्मचारी ज्यादा अच्छा काम करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.