नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने मंगलवार को एयर इंडिया के निजीकरण के लिए बोली लगाने की खातिर रुचि पत्र (ईओआई) और शेयर खरीद-बिक्री समझौते के प्रारूप को मंजूरी दे दी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी के निजीकरण के लिए जनवरी में ही रुचि पत्र और शेयर खरीद- बिक्री समझौते को जारी कर दिया जायेगा.
एयर इंडिया विनिवेश के लिए बनाये गये मंत्री समूह की आखिरी बैठक सितंबर, 2019 में हुई थी. एयर इंडिया विशिष्ट वैकल्पिक प्रणाली (एआईएसएएम) ने पिछले साल ही विमानन कंपनी में सरकार की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रक्रिया को फिर से शुरू करने को मंजूरी दी थी. एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएसएटीएस में उसकी हिस्सेदारी को बेचने की भी मंजूरी दी गयी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.