12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बोइंग विमानों की खरीद के लिए 81.9 करोड़ डॉलर का अल्पकालिक कर्ज लेगी Air India

नयी दिल्ली : एयर इंडिया मौजूदा छह बोइंग 787 और एक बोइंग 777 विमान की खरीद के लिए 81.9 करोड़ डॉलर (5,800 करोड़ रुपये) का थोड़े समय का कर्ज जुटाने के प्रयास में है. यह राशि इसी काम के लिए पहले लिये गये इसी तरह के ब्रिज लोन (संक्रमण कल के लिए ऋण) को लौटाने […]

नयी दिल्ली : एयर इंडिया मौजूदा छह बोइंग 787 और एक बोइंग 777 विमान की खरीद के लिए 81.9 करोड़ डॉलर (5,800 करोड़ रुपये) का थोड़े समय का कर्ज जुटाने के प्रयास में है. यह राशि इसी काम के लिए पहले लिये गये इसी तरह के ब्रिज लोन (संक्रमण कल के लिए ऋण) को लौटाने में इस्तेमाल की जायेगी. निविदा पत्र के अनुसार, कंपनी अभी इन विमानों के लिए दीर्धकालिक ऋण का प्रबंध नहीं कर सकी है.

‘ब्रिज लोन’ संक्रमण अवधि के लिए कर्ज प्राय: दीर्घकालिक कर्ज की व्यवस्था होने तक छोटी अवधि के लिए लिया जाता है. निविदा दस्तावेज के अनुसार, विमानन कंपनी ने अब तक 6 बी787 और बी 777-300 ईआर के लिए दीर्घकालीन कर्ज की व्यवस्था नहीं की है. मौजूदा 81.9 करोड़ डॉलर के अल्पकालीन कर्ज को लौटाने के लिए ऋण लेने को लेकर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बोलियां आमंत्रित की है. मौजूदा विनिमय दर पर राशि 5,800 करोड़ रुपये से अधिक होगी.

एयर इंडिया ने 27 बी787-800 विमानों तथा 15 बी 777-300 ईआर विमानों का अधिग्रहण किया था. इसमें से 21 बी787 बिक्री और पुन: पट्टे पर देने के लिए जबकि शेष छह अल्पकालीन कर्ज (ब्रिज लोन) पर है। कुल 15 बी 777 विमान में एक अल्पकालीन ब्रिज लोन पर है. दस्तावेज के अनुसार, कुल 81.9 करोड़ रुपये के अल्पकालीन कर्ज में से 13.5 करोड़ डॉलर बी 777 विमान और शेष बी 787 विमानों के लिए है.

कर्ज की अवधि एक साल या दीर्घकालीन व्यवस्था होने तक (जो भी पहले हो) तक के लिए होगी. सभी विमानों के लिए केंद्र सरकार की गारंटी उपलब्ध करायी जायेगी. बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के लिए बोली जमा करने की समयसीमा 14 नवंबर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें