नयी दिल्ली : आईडीबीआई बैंक ने गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बन चुके एमजेन ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्रीज के खाते को बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इसके लिए आरक्षित मूल्य 52 करोड रुपये रखा गया है. बैंक का इरादा एमजेन के एनपीए खाते का पूर्ण नकद आधार पर संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों-बैंकों-एनबीएफसी-एफआई को बेचने का है.
बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इस एनपीए खाते की बिक्री नियामकीय दिशानिर्देशों तथा वित्तीय संपत्तियों को बेचने की बैंक की नीति के तहत की जा रही है. एमजेन को पूर्व में एमटेक रेलकार इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था. आईडीबीआई बैंक ने कहा कि बोली जमा कराने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.