7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Industry 4.0 : चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए रेलवे ने शुरू की पायलट परियोजना

नयी दिल्ली : देश में चौथी औद्योगिक क्रांति को प्रवेश देने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने एक पायलट परियोजना शुरू की है. इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक कोच कारखाना में शुरू किया गया है. चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) का आशय डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिये विनिर्माण से है. इसमें आमतौर […]

नयी दिल्ली : देश में चौथी औद्योगिक क्रांति को प्रवेश देने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने एक पायलट परियोजना शुरू की है. इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित आधुनिक कोच कारखाना में शुरू किया गया है. चौथी औद्योगिक क्रांति (इंडस्ट्री 4.0) का आशय डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिये विनिर्माण से है.

इसमें आमतौर पर उत्पादन बढ़ाने के लिए विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में स्वचालन (ऑटोमेशन), इंटर-कनेक्टिविटी और मशीनों के बीच कंप्यूटरीकृत आंकड़ों के आदान प्रदान वाली प्रौद्योगिकी अपनाने से है. इसमें उत्पादन को कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई), बिग डाटा, मशीन लर्निंग और क्लाउड कंप्यूटिंग से जोड़ा जाता है.

रेल मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंडस्ट्री 4.0 पर पायलट परियोजना लागू करने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी की है. इस पायलट परियोजना को शुक्रवार को रायबरेली स्थित आधुनिक कोच कारखाना में शुरू कर दिया गया.

इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा कि उनके मंत्रालय ने हाल ही में एक नया कार्यक्रम ‘इंटरडिस्पिलिनरी साइबर फिजिकल सिस्टम्स’ (आईसीपीएस) शुरू किया है. इसका मकसद उभरते शोध क्षेत्रों में अन्वेषण को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में इस पर 4,000 करोड़ रुपये व्यय किये जाने की योजना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें