7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले पांच साल के दौरान ग्लोबल लेवल पर महिला कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करेगी Facebook

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक ने अगले पांच साल में दुनिया भर में महिला कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही, दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने तय किया है कि वह अमेरिका में अश्वेत एवं हिस्पैनिक कर्मचारियों की संख्या को भी दोगुनी करेगी. कंपनी ने संगठन के नये विविधता लक्ष्यों के […]

सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक ने अगले पांच साल में दुनिया भर में महिला कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही, दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ने तय किया है कि वह अमेरिका में अश्वेत एवं हिस्पैनिक कर्मचारियों की संख्या को भी दोगुनी करेगी. कंपनी ने संगठन के नये विविधता लक्ष्यों के तहत यह तय किया है.

इसे भी देखें : Facebook डाटा चोरी का मामला पहुंचा यूरोप की उच्चतम अदालत में

विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी चाहती है कि अमेरिका में कम प्रतिनिधित्व वाले समूह को वह 2024 तक अपने कार्यबल में आधी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे. फेसबुक अपनी वार्षिक विविधता रिपोर्ट के साथ नये लक्ष्य भी जारी किये हैं.

फेसबुक की मुख्य विविधता अधिकारी मैक्सिन विलियम्स ने कहा कि हमने वैश्विक स्तर पर हमारी महिला, अश्वेत और हिस्पैनिक कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसके कुल कर्मचारियों में महिला कर्मचारियों का अनुपात 36.9 फीसदी है, जो पिछले साल 36.3 फीसदी पर था. वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर महिलाओं का अनुपात 32.6 फीसदी है, जो पिछले साल 30 फीसदी था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें