20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL लाया 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान, हर दिन मिलेगा 1.5GB डाटा

भारत सरकार का संचार उपक्रम भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया लम्बी अवधि का प्लान पेश किया है. जी हां, रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जमाने में बीएसएनएल नये प्लान्स लाकर टेलिकॉम जगत में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करती नजर आ रही है. कंपनी ने जो लंबी अवधि वाला प्लान पेश किया […]

भारत सरकार का संचार उपक्रम भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया लम्बी अवधि का प्लान पेश किया है. जी हां, रिलायंस जियो (Reliance Jio) के जमाने में बीएसएनएल नये प्लान्स लाकर टेलिकॉम जगत में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करती नजर आ रही है.

कंपनी ने जो लंबी अवधि वाला प्लान पेश किया है, उसकी कीमत Rs 1345 है और इसके साथ यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. आइए जानें जानते हैं बीएसएनएल के नये आये प्लान्स की डिटेल्स :

BSNL Rs 1345 Plan : यह एक प्रमोशनल रिचार्ज है,जो सिर्फ 9 सितम्बर तक उपलब्ध है. यह प्लान सिर्फ केरला सर्कल के लिए उपलब्ध है. इसी के साथ यह सिर्फ डाटा प्लान है. इसमें आपको कोई फ्री कलिंग या एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. डाटा की बात करें, तो इसमें 1.5GB हाई-स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है. इसी के साथ BSNL 10GB बंडल्ड डाटा दे रही है, जिसे लिमिट खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा. कुल मिलकर, यूजर को सालभर की पूरी वैलिडिटी में 557.5GB डाटा मिलेगा.

BSNL Abhinandan Plan : यह प्रीपेड प्लान कंपनी ने हाल ही में पेश किया था. Rs 151 की कीमत वाला BSNL का यह प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कालिंग बिना FUP के मिलती है. अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मुंबई और दिल्ली रोमिंग के दौरान भी उपलब्ध है. इसके साथ बंडल्ड ऑफर भी प्रतिदिन मिल रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है और इसमें डाटा-एसएमएस-कॉलिंग बेनिफिट्स केवल 24 दिनों के लिए मान्य होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel