नयी दिल्ली : सरकार ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश व केरल में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि पर बुधवार को रोक लगा दी. स्थानीय शुल्कों के चलते इन राज्यों में रसोई गैस महंगी हो गयी थी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी किया.
आधिकारिक बयान के अनुसार, हालांकि जिन राज्यों में कीमतें घटी हैं वहां इसका फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि प्रवेश शुल्क तथा चुंगी कर आदि के चलते इन राज्यों में एलपीजी के दाम बढ़े थे. केरल में एलपीजी की कीमत 4.50 रुपये, कर्नाटक में तीन रुपये, मध्यप्रदेश में 5.50 रुपये तथा उत्तरप्रदेश में एक रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ा था.
इसी तरह हरियाणा व उत्तरप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बिकनेवाले केरोसीन की कीमत क्रमश: दो व आठ पैसे बढ़ी थी. वहीं, दूसरी और राज्य शुल्कों में कमी के चलते असम में एलपीजी सिलिंडर 9.50 रुपये, बिहार में 1.50 रुपये तथा महाराष्ट्र में तीन रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.