13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 फरवरी को अतिरिक्‍त प्रभार में अंतरिम बजट पेश करेंगे गोयल, अमेरिका में जेटली का हुआ सफल ऑपरेशन

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अरुण जेटली का अमेरिका में ऑपरेशन हुआ है और डॉक्‍टरों की टीम ने उन्‍हें दो सप्‍ताह आराम करने की सलाह दी है. उनके अस्वस्थ होने की वजह से उनके मंत्रालयों […]

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अरुण जेटली का अमेरिका में ऑपरेशन हुआ है और डॉक्‍टरों की टीम ने उन्‍हें दो सप्‍ताह आराम करने की सलाह दी है. उनके अस्वस्थ होने की वजह से उनके मंत्रालयों का प्रभार गोयल को दिया गया है. गोयल अब जेटली की जगह 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे. जेटली (66 वर्ष) 13 जनवरी को अमेरिका गये थे. सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह ही उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से गोयल को सौंपा गया है.गोयल के पास जो मंत्रालय हैं वह उसका कामकाज भी देखेंगे. भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को एक फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करना है. इसके अलावा जेटली को उनके इलाज तक बिना पोर्टफोलियो वाला मंत्री बनाया गया है. स्वस्थ होने के बाद जेटली फिर से वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इससे पहले पिछले साल मई में भी गोयल को दोनों मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. उस समय जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. गोयल ने 100 दिन तक जेटली की अनुपस्थिति में इन मंत्रालयों का प्रभार संभाला था. जेटली पिछले साल 23 अगस्त को काम पर लौट आये थे और उन्होंने वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी फिर संभाल ली थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें