13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने ग्राहकों को दिया GST का तोहफा, Tv-फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की घटायी कीमतें

नयी दिल्ली : दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिए उत्पादों की कीमतों में करीब आठ फीसदी की कमी की है. कंपनी ने शुक्रवार को यह बात कही. कंपनी ने बयान में कहा कि उत्पादों पर घटायी गयी कीमत शुक्रवार से ही प्रभावी हो रही है. […]

नयी दिल्ली : दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिए उत्पादों की कीमतों में करीब आठ फीसदी की कमी की है. कंपनी ने शुक्रवार को यह बात कही. कंपनी ने बयान में कहा कि उत्पादों पर घटायी गयी कीमत शुक्रवार से ही प्रभावी हो रही है. कंपनी को उम्मीद है कि इस निर्णय से आगामी त्योहारी सीजन में उत्पादों की मांग बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें : सैमसंग Galaxy A6 और Galaxy A6+ पेश, यहां जानें पूरी डीटेल

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को जीएसटी दर में कमी का पूर्ण लाभ (7.81 फीसदी से अधिक) देने को लेकर खुश हैं. कंपनी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय का पूरी तरह से अनुपालन करने और उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने पिछले हफ्ते वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन, 27 इंच से छोटे टीवी, फ्रिज, पेंट, हैंड ड्रायर्स समेत 15 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. जीएसटी अधिसूचना के मुताबिक, नयी दरें शुक्रवार से लागू हैं.

सैमसंग के अलावा एलजी, पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गयी दरों का लाभ देने के लिए कीमतों में 7 से 8 फीसदी की कमी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें