13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों के परिणाम, कच्चा तेल, रुपया तय करेंगे बाजार की चाल

नयी दिल्ली : कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम और कच्चे तेल तथा रुपये की चाल जैसे कारक इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. विशेषज्ञों ने यह बात कही है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नैयर ने कहा, ‘‘कुछ महत्वपूर्ण जोखिम सूचकांक मजबूत हो रहे हैं जैसे कच्चा तेल की कीमत चार […]

नयी दिल्ली : कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम और कच्चे तेल तथा रुपये की चाल जैसे कारक इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. विशेषज्ञों ने यह बात कही है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नैयर ने कहा, ‘‘कुछ महत्वपूर्ण जोखिम सूचकांक मजबूत हो रहे हैं जैसे कच्चा तेल की कीमत चार साल के उच्चतम स्तर पर है, सरकारी बांड की कमाई बढ़ रही है और रुपये में गिरावट हो रही है. आने वाले सप्ताहों में परिणाम की गति तेज होगी और कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम आने वाले हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘अधिक मूल्यांकन के कारण विदेशी निवेशकों की निकासी बाजार के लिए चिंता का विषय है. इसके अलावा निवेशक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के आधार पर कर्नाटक चुनाव के परिणाम के प्रति सतर्कता बरतेंगे. सत्ताधारी पार्टी को होने वाला कोई नुकसान 2019 के आम चुनाव पर आशंका के बादल उत्पन्न करेगा.”
इस सप्ताह आइसीआइसीआई बैंक, जिंदल स्टील एंड पावर, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम आएंगे.” कोटक सिक्योरिटीज की उपाध्यक्ष (शोध) टीना विरमानी ने कहा, ‘‘इस सप्ताह भी उथल-पुथल के कमजोर रहने का अनुमान है. मध्यम से लंबी अवधि के लिए मई 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले कमाई में सुधार, राजकोषीय घाटा, ब्याज दर में बदलाव और मांग में सुधार समेत इस साल के उत्तरार्द्ध में राज्यों के चुनाव महत्वपूर्ण कारक होंगे.”
आगामी सप्ताह में शुक्रवार को मार्च के औद्योगिक उत्पादन एवं अप्रैल की मुद्रास्फीति जैसे वृहद आर्थिक आंकड़ें घोषित होने वाले हैं. बाजार धारणा पर इनका भी असर पड़ सकता है. अमेरिका में शुक्रवार को गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के आंकड़े जारी हुए हैं. सोमवार को घरेलू बाजार पर इसका भी असर देखा जा सकता है. सैमको सिक्योरिटीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘बाजार में अभी भी बदलाव हो रहा है. परिणामों का शेयरों पर कोई बड़ा असर नहीं होगा लेकिन कर्नाटक चुनाव का परिणाम काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. निवेशक कदम उठाने से पहले इसके बारे में विचार करेंगे.” पिछले सप्ताह सेंसेक्स 54.32 अंक यानी 0.16 प्रतिशत तथा निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.69 प्रतिशत कमजोर हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें