9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#PNB_Scam : 19 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जल्द आरोपपत्र दायर करेगी सीबीआई

नयी दिल्ली : सीबीआई अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये 19 लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है. अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन […]

नयी दिल्ली : सीबीआई अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कथित संलिप्तता वाले 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किये गये 19 लोगों के खिलाफ जल्दी ही आरोपपत्र दाखिल कर सकती है.

अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना है. सीबीआई इस समयसीमा में काम पूरा कर सकती है. नीरव मोदी, चोकसी और उनके संबंधी जैसे भगोड़ों के खिलाफ जांच जारी है. एजेंसी मामले में उनकी भूमिका को अंतिम रूप देने में कुछ समय ले सकती है.

अधिकारियों ने कहा कि जांच का दायरा व्यापक है, लेकिन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये जायेंगे. जांच एजेंसी ने घोटाले के सिलसिले में पीएनबी और चोकसी तथा नीरव मोदी की कुछ कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि पीएनबी के पूर्व उपप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, एकल खिड़की प्रबंधक मनोज खरात और मोदी की कंपनियों के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हेमंत भट्ट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें