नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने बाजार में नया जियोफाई 4जी डिवाइस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से इस नये डिवाइस की कीमत 1,999 रुपये रखी गयी है, जबकि इससे पहले बाजार में मौजूद जियोफाई डिवाइस को 999 रुपये में बेचा जा रहा है. हालांकि, नये डिवाइस के साथ ग्राहकों को जियो की तरफ से 3,500 रुपये से अधिक का फायदा दिया जा रहा है. नये जियोफाई में अधिकतर फीचर पुराने मॉडल वाले ही हैं, लेकिन यह एक स्टैंडटोन फिनिश के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें : जल्दी कीजिये, रिलायंस रिटेल ने जियोफाई की कीमत कर दी है आधी
मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि 999 रुपये वाले जियोफाई की तरह ही नये जियोफाई से अधिकतम 10 डिवाइस को वाई-फाई इस्तेमाल करने के लिए कनेक्ट किया जा सकता है. इसके साथ ही, एक डिवाइस के लिए यूएसबी टेथरिंग भी हो सकती है. नये जियोफाई डिवाइस में आईईईई 802.11b/g/n 2.4 जी स्टैंडर्ड है. इसमें एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. नये जियोफाई में 2600 एमएएच की ज्यादा बड़ी बैटरी है, जबकि पुराने डिवाइस में 2300 एमएएच बैटरी दी गयी थी.
नया जियोफाई पिछले वेरिएंट की तुलना में अधिक लंबा और चौंड़ा है, लेकिन यह अधिक पतला है. नये डिवाइस का डाइमेंशन 96.6 X 65.2 X 15 मिलीमीटर है. नये जियोफाई में दांयीं तरफ पावर बटन है और इसमें बैटरी, सिग्नल और वाई-फाई स्टेटस के लिए तीन इंडिकेटर भी दिये गये हैं. आगे की तरफ जियो का लोगो लगा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.