10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्जिट पोल के संकेतों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 216 व निफ्टी 81 अंक चढ़ा

मुंबई : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीतने के संकेत से शुक्रवारको घरेलू बाजारों में तेजी रही. सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 216 अंक चढ़ गया. सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा एक-एक कर भाजपा की जीत के संकेत देने से उत्साहित होकर बाजार ने […]

मुंबई : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीतने के संकेत से शुक्रवारको घरेलू बाजारों में तेजी रही. सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 216 अंक चढ़ गया.

सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा एक-एक कर भाजपा की जीत के संकेत देने से उत्साहित होकर बाजार ने कारोबार की धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि, कारोबार के दौरान निवेशकों द्वारा मतगणना का इंतजार करने के निर्णय से तेजी पर कुछ लगाम लगी. दोनों राज्यों के मतदान की गणना 18 दिसंबर को होनेवाली है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.27 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 33,462.97 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 33,621.96 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.15 अंक यानी 0.79 प्रतिशत सुधर कर 10,333.25 अंक पर पहुंच गया.

विदेशी विनिमय बाजार में रुपया भी सकारात्मक माहौल से डॉलर के मुकाबले तीन महीने के उच्चतम स्तर 64.01 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शेयर बाजारों को इससे भी समर्थन मिला. यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह है जब घरेलू बाजार कुल मिला कर मजबूती में बंद हुआ है. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 212.67 अंक यानी 0.63 प्रतिशत तथा निफ्टी 67.60 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़त में रहा. बीएसइ के अलग-अलग खंड के शेयरों में धातु, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, वाहन, पूंजीगत वस्तुएं और बैंकिंग के शेयरों में 2.82 प्रतिशत तक की तेजी रही. पिछले दो कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 410 अंक और निफ्टी 140 अंक चढ़ा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, एक्जिट पोल में बताया गया कि दोनों राज्यों में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल करनेवाली है, इससे शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही चढ़ गये. बाद में निवेशकों के अंतिम परिणाम का इंतजार करने के निर्णय से तेजी थमी. संसद सत्र शुरू होने के कारण दिवाला एवं शोधन संहिता पर कुछ सकारात्मक प्रगति की उम्मीद में बैंकिंग समूह के शेयर मजबूत हुए. शनिवार को होनेवाली जीएसटी परिषद की बैठक ने भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ायी.
प्रारंभिक आंकड़ों में गुरुवारको विदेशी निवेशकों द्वारा 232.17 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीद करने से भी धारणा मजबूत रही.

इस सप्ताह की शुरुआत में जारी सुस्त वृहद आर्थिक आंकड़े, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में नरमी तथा अमेरिका में करों में कटौती के प्रस्ताव से हलकान वॉल स्ट्रीट घरेलू बाजार में कारोबारियों को रोकने में असफल रहे. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.56 प्रतिशत तेज हुआ. कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स और बजाज ऑटो भी बढ़त में रहे. बीएसइ का मिडकैप और स्मॉलकैप भी क्रमश: एक प्रतिशत और 1.38 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें