13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चलता-फिरता बैंक बना Paytm, छोटे दुकानदारों को मिलेगा कर्ज, स्टोर से भी निकाल सकेंगे पैसे

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद बाजार में अधिपत्य जमाने वाली ई वैलेट कंपनी पेटीएम अब पेमेंट बैंक बन चुका है. यह एक ऐसा बैंक बन गया है जो आपके स्मार्टफोन में हमेशा आपके साथ रह सकता है. मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेटीएम भुगतान बैंक का औपचारिक उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद बाजार में अधिपत्य जमाने वाली ई वैलेट कंपनी पेटीएम अब पेमेंट बैंक बन चुका है. यह एक ऐसा बैंक बन गया है जो आपके स्मार्टफोन में हमेशा आपके साथ रह सकता है. मंगलवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेटीएम भुगतान बैंक का औपचारिक उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सुधारों की दिशा में बढ़ाये गये सरकार के कदमों से भारतीय अर्थव्यवस्था में संगठित क्षेत्र का हर दिन विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में नये अध्याय की शुरुआत हुई है, हर दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है जो भारतीय अर्थव्यवस्था में औपचारिक तरीके से कारोबार को बढ़ावा देने में मददगार होगा.

आपको बताते चलें कि पेटीएम को इस साल की शुरुआत में ही भुगतान बैंक के लिये भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला है. उसने मंगलवार को भुगतान बैंक की औपचारिक तौर पर शुरुआत कर दी है. नोटबंदी के बाद पेटीएम के कारोबार में जबर्दस्त उछाल आया है. पेटीएम के 28 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता हैं जिसमें से एक करोड 80 लाख पेटीएम की वालेट सेवा का इस्तेमाल करते हैं. पेटीएम मोबाइल वालेट, रिचार्ज और बिल भुगतान भुगतान सेवा, ई-कामर्स (पेटीएम माल) और टिकटिंग सेवायें चलातीं हैं.

पेटीएम के संस्थापक एवं प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पर शून्य अधिशेष के साथ खाता खोलने की सुविधा होगी. धन प्रेषण सुविधा पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. पैसे निकालने और डालने पर भी कोई शुल्क नहीं लगेगा. खबरे हैं कि पेटीएम एप के जरिए ग्राहक चुनिंदा दुकानों से कैश भी ले सकेंगे. इसके लिए उन दुकानों को पेटीएम भुगतान बैंक की ओर से कुछ एक्सेस दिये जायेंगे.

ये भी पढ़ें… वित्त मंत्री ने बड़े डिफॉल्टरों का कर्ज माफ करने की अफवाह को सिरे से किया खारिज

छोटे कारोबारियों को मिलेगा कर्ज, दस करोड़ खाते का लक्ष्य

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने कहा कि पेटीएम भुगतान बैंक छोटे कारोबारियों को दो हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का कर्ज भी देगा और उनकी क्षमता के अनुरुप उसकी किस्त तय की जायेगी. विजय शेखर ने कहा कि एक साल के भीतर पेटीएम भुगतान बैंक के 10 करोड़ खाते होंगे और बेहतर कारोबार होगा. पेटीएम भुगतान बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने कहा कि बैंक से आनलाइन लेनदेन को नये स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी.

भुगतान बैंक पर क्या कहना है वित्तमंत्री का

वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि पिछले दो-तीन साल के दौरान सरकार की सुधार उपायों से अर्थव्यवस्था में एक के बाद एक ऋंखलाबद्ध बदलाव की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक ने एक विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवायें देने वाली एकीकृत एप की शुरुआत की है और अब निजी क्षेत्र की एक कंपनी एक नयी पहल कर रही है. इस तरह के कई बदलाव अर्थव्यवस्था में आ रहे हैं.

जेटली ने कहा कि ऐसे कदम उठाये जा रहे हैं जिनसे अर्थव्यवस्था अनौपचारिक रास्ते से हटकर औपचारिक तंत्र की तरफ बढ़ रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ साल पहले की बात है, जब देश की आधी आबादी की बैंकिंग तंत्र तक पहुंच नहीं थी, लेकिन आज इस स्थिति में बदलाव आया है और बड़ी संख्या में लोगों की बैंकिंग तंत्र तक पहुंच बढी है. उन्होंने कहा कि अब तक सामान्य बैंकिंग शाखा को ही बैंक माना जाता रहा है लेकिन इसमें भी बदलाव आ रहा है और अलग अलग तरह के क्षेत्रों के लिये नयी तरह की बैंकिंग शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें… Amazon ने महिला उद्यमियों के लिए शुरू किया स्पेशल स्टोर, जानिये कैसे होगा सशक्तीकरण

इन सुविधाओं से लैस होगा पेटीएम भुगतान बैंक

पेटीएम भुगतान बैंक अपने ग्राहकों को कई ऐसी सुविधाएं देने की घोषणा कर रहा है जो ग्राहकों को अपने बैंकों से मौजूदा समय में नहीं मिल पा रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए पेटीएम ने कई सुविधाओं का एलान किया है. पेटीएम के सभी बैंक खातों को जीरो बैलेंस सुविधा मिलेगी. हर तरह का लेन-देन पूरी तरह मुफ्त होगा, यहांतक कि किसी तरह का कोई ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं लगेगा. पेटीएम भुगतान बैंक के ग्राहकों को जमा धन पर 4 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अगर ग्राहक स्वाइप-इन एफडी एकांउट खोलते हैं तो ब्याज 7 फीसदी तक मिलेगा.

ग्राहकों को बेहद आसानी से लोन देने के लिए पेटीएम ने आईसीआईसीआई बैंक से करार किया है. बीस हजार रुपये का लोन उन लोगों को दिया जायेगा जिनका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है. पेटीएम भुगतान बैंक में अकांउट खोलने की सुविधा पेटीएम ऐप के अंदर ही है. केवाईसी के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल किया जायेगा. पेटीएम भुगतान बैंक अपने ग्राहकों को रुपे डेबिट कार्ड भी देगा.

कारोबार विस्तार के लिए पेटीएम करेगी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश

डिजिटल भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेटीएम ने अपनी कारोबारी गतिविधियों में विस्तार के लिये 20,000 करोड़ रुपये की व्यापक निवेश योजना बनायी है. पेटीएम डिजिटल भुगतान के साथ-साथ वित्तीय सेवाओं और ई-वाणिज्य क्षेंत्र में अपना विस्तार करने जा रहा है. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, पिछले दो साल और अगले तीन साल के दौरान हम 18,000 से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके होंगे. हम इस समय मुनाफे की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी भी हम निवेश के दौर में ही हैं.

शर्मा ने कहा कि पेटीएम के भुगतान निपटान मंच पर सालाना 80,000 करोड़ रुपये की करीब 250 करोड़ लेनदेन किये जाते हैं. हमारी उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक यह बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जायेगी. हमारे प्लेटफार्म पर काम करने वाले कारोबारियों की संख्या कुछ ही महीने में 60 लाख तक पहुंच जायेगी.

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी वित्तीय और भुगतान सेवाओं में अगले दो साल के दौरान 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. चालू वित्त वर्ष के दौरान इनमें 1,700 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किये जा चुके हैं. पेटीएम भुगतान बैंक के कामकाज के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें अगले दो साल के यह उद्यम नफे की स्थिति में पहुंच जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें