14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस निप्पॉन की शानदार लिस्टिंग, 17.10% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

मुंबई : बाजार कंपनियों के आइपीओ आने का सिलसिला जारी है.आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर रिलायंस निप्पॉन एएमसी का शेयर 17.10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. एनएसई पर रिलायंस निप्पॉन एएमसी का शेयर 295.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के लिए रिलायंस निप्पॉन […]

मुंबई : बाजार कंपनियों के आइपीओ आने का सिलसिला जारी है.आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर रिलायंस निप्पॉन एएमसी का शेयर 17.10 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. एनएसई पर रिलायंस निप्पॉन एएमसी का शेयर 295.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के लिए रिलायंस निप्पॉन एएमसी का इश्यू प्राइस 252 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

लिस्टिंग के बाद एनएसई पर रिलायंस निप्पॉन एएमसी के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल ये शेयर 291 रुपये के आसपास दिख रहा है.रिलायंस निप्पॉन एएमसी का इश्यू 25 से 27 अक्टूबर के दौरान खुला था. इश्यू से कंपनी ने 1542 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ये इश्यू 81 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल सेग्मेंट में ये करीब 6 गुना भरा था. वहीं एनआईआई सेग्मेंट में तो इसके लिए 200 गुना से ज्यादा बोलियां मिली थीं. रिलांयस निप्पॉन पहला म्युचुअल फंड हाउस है, जो बाजार में लिस्ट हुआ है.

रिलायंस म्युचुअल फंड ने 1995 में देश में कारोबार शुरू किया था. अभी ये कंपनी जापान की निप्पॉन लाईफ के साथ मिलकर देश में म्युचुअल फंड मैनेजमेंट का कारोबार कर रही है. कंपनी का एयूएम 2.22 लाख करोड़, इस एएमसी के पास 70 लाख फोलियो हैं. कंपननी 55 ओपन एडेंडे स्कीम मैनेज करती है. इसमें 16 ईटीएफ भी शामिल हैं. इसके अलावा 174 क्लोज एडेंड स्कीम भी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें