नयी दिल्ली : लगातार रेल दुर्घटनाओं से जूझ रही भारतीय रेलवे के सेहत में सुधार के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है. रेल मंत्रालय ने ट्रैकों की मेंटनेंस पर ध्यान देने के लिए अफसरों के वीआइपी कल्चर पर रोक लगा दी गयी है. एक अनुमान के मुताबिक 30 हजार कर्मचारी ट्रैकों के मेंटनेंस पर काम कर रहे थे. मंत्रालय ने तत्काल उन्हें ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है. रेलवे ने अपने 36 साल पुराने कई कानून को खत्म करने का आदेश दिया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आश्विनी लोहानी ने अफसरों को निर्देश दिया है कि वह रेलवे के स्टॉफ से घऱों में कामकाज न करवायें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.