12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में अगर करना चाहते हैं FREE में सफर, तो BHIM एप से रेलवे टिकट बुक कराने पर मिल सकता है बड़ा लाभ

नयी दिल्लीः अगर आपको ट्रेन में बिना पैसे के सफर करना है, तो इसमें आपको सरकार का भीम एप बड़ा लाभ पहुंचा सकता है. इसके उपयोग से ट्रेनों में बिना टिकट के सफर करने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे ने एक अक्टूबर को ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत हर […]

नयी दिल्लीः अगर आपको ट्रेन में बिना पैसे के सफर करना है, तो इसमें आपको सरकार का भीम एप बड़ा लाभ पहुंचा सकता है. इसके उपयोग से ट्रेनों में बिना टिकट के सफर करने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे ने एक अक्टूबर को ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत हर महीने पांच लोगों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा. हालांकि, इस स्कीम में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जो भीम और यूपीआई एप से भुगतान करेंगे.

खबर यह भी है कि भारतीय रेलवे इस नई स्कीम के तहत हर महीने पांच लोगों को पुरस्कृत करेगी. हर महीने कंप्यूटर के जरिये पांच लकी विजेताओं का नाम चुना जायेगा. विजेताआें का चयन होने के बाद जिन लोगों ने टिकट के लिए जो भी भुगतान किया होगा, वह उन्हें लौटा दिया जायेगा. इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ेंः 31 मार्च तक मिलेगा भीम एप पर कैशबैक योजना का लाभ, सरकार ने बढ़ायी डेट

एक अक्टूबर को शुरू हुई यह स्कीम अगले छह महीने तक चलेगी. स्कीम की शर्तों के मुताबिक, इन एप से टिकट बुक करने के बाद आपको लकी ड्रॉ के उस महीने में ही सफर भी करना होगा. भीम एप या यूपीआई से टिकट बुक करने के बाद उसे रद्द कराने पर इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. आईआरसीटीसी के मुताबिक, टिकट बुक कर बाद में बुकिंग रद्द किये जाने वाले पीएनआर नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे.

हर महीने लकी ड्रॉ जीतने वालों का नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा, विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भी इसकी जानकारी दी जायेगी. अगर आप भारतीय रेलवे की इस लकी ड्रॉ स्कीम के बारे में और जानकारी चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel