19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निफ्टी 10,000 अंक का आंकड़ा पार करने के बाद नीचे आया, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड स्तर से फिसला

मुंबई : नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मंगलवारको कुछ समय के लिए ऐतिहासिक 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. हालांकि, निवेशकों द्वारा हालिया लाभवाले आइटी, फार्मा, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से अंत में यह मामूली नुकसान से बंद हुआ. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 10,000 अंक के […]

मुंबई : नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मंगलवारको कुछ समय के लिए ऐतिहासिक 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. हालांकि, निवेशकों द्वारा हालिया लाभवाले आइटी, फार्मा, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफा काटने से अंत में यह मामूली नुकसान से बंद हुआ. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 10,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 10,011.30 अंक पर पहुंच गया. कुछ बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों और विदेशी कोषों और घरेलू संस्थानों की सतत लिवाली से निफ्टी ने इस ऐतिहासिक स्तर को छुआ. अंत में निफ्टी 1.85 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 9,964.55 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों ने कहा कि माॅनसून की अच्छी प्रगति और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के सुगम तरीके से लागू होने से सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक स्तर को छू रहे हैं. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नये रिकॉर्ड स्तर 32,374.30 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 17.60 अंक या 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 32,228.27 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 341.47 अंक चढ़ा था.

जियोजित फाइनेंशियल सवर्सिेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बड़ी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा तरलता की मजबूत स्थिति से बाजार ने मंगलवारको 10,000 अंक के स्तर को पार किया. हालांकि, मुनाफावसूली से बाजार में कुछ करेक्शन हुआ.’ बाजार भागीदारों की निगाह आज बाद में होनेवाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी है. एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा. ल्यूपिन का शेयर 1.96 प्रतिशत टूटा. टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और सनफार्मा के शेयरों में भी गिरावट आयी. एशियन पेंट्स का शेयर 0.35 प्रतिशत नीचे आया. जून में समाप्त पहली तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 20.23 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

इस तरह की खबरों कि सरकार दूरसंचार कंपनियों को स्पेक्ट्रम के भुगतान के लिए अधिक समय देने पर विचार कर रही है, से भारती एयरटेल का शेयर 1.76 प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक में 1.94 प्रतिशत, टीसीएस में 1.50 प्रतिशत और टाटा स्टील में 1.03 प्रतिशत का लाभ रहा. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवारको 668.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 366.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें