22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी का रुख जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नयी ऊंचाई पर

मुंबई : बाजार में तेजी बनी हुई है और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों नयी ऊंचाई पर बंद हुए. इस तेजी का कारण कंपनियों की आय को लेकर निवेशकों में उत्साह है. कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम इस सप्ताह से आने लगेंगे. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 31.45 अंक या 0.10 प्रतिशत मजबूत […]

मुंबई : बाजार में तेजी बनी हुई है और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों नयी ऊंचाई पर बंद हुए. इस तेजी का कारण कंपनियों की आय को लेकर निवेशकों में उत्साह है. कंपनियों के पहली तिमाही के परिणाम इस सप्ताह से आने लगेंगे. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 31.45 अंक या 0.10 प्रतिशत मजबूत होकर 31,747.09 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक या 0.15 प्रतिशत लाभ के साथ 9,786.05 के नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ. एक दिन पहले तकनीकी गड़बड़ी से एनएसइ के प्लेटफार्म पर कारोबार करीब तीन घंटे प्रभावित हुआ था. मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बुधवार को आने हैं. ऐसी संभावना है कि ये आंकड़े उत्साहजनक होंगे जिससे खरीद गतिविधियों में तेजी आयी.

तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में मजबूत होकर 31,789.50 अंक पर पहुंच गया और कारोबार के दौरान 31,885.11 अंक के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गया. बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 31.45 अंक या 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,747.09 अंक के नये रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स सोमवार को 31,715.64 अंक की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. दो दिनों में सूचकांक 386.45 अंक बढ़ चुका है. इसी प्रकार, एनएसइ निफ्टी 9,800 के स्तर को पहली बार पार करता हुआ 9,830.05 अंक पर पहुंच गया, लेकिन बाद में बिकवाली से इसमें गिरावट आयी और यह 15 अंक या 0.15 प्रतिशत मजबूत होकर 9,786.05 अंक पर बंद हुआ. एंजल ब्रोकिंग के मुख्य विश्लेषक समीत चव्हाण ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी रही.सोमवार की तेजी मंगलवार को आज भी जारी रही और एनएसइ 9,800 की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया.

हालांकि, उम्मीद के मुताबिक उच्च स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हुई जिससे बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.’ सरकार के चीनी आयात पर अंकुश लगाने और घरेलू कीमतों को समर्थन देने के इरादे से शुल्क 40 प्रतिशत से बढ़ा कर 50 प्रतिशत किये जाने से चीनी कंपनियों के शेयर चमक में रहे. लाभ में रहनेवाली प्रमुख चीनी उत्पादक कंपनियों में धामपुर शुगर, त्रिवेणी इंजीनियरिंग तथा एड पेरी शामिल हैं. हालांकि, कुछ कंपनियां शुरुआती लाभ को बरकरार नहीं रख सकी और मुनाफावसूली के कारण इनके शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.

कारोबारियों के अनुसार जीएसटी के एक जुलाई से बिना किसी बाधा के लागू किये जाने के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 0.57 प्रतिशत, हांगकांग का हैंग सेंग 1.48 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.30 प्रतिशत नीचे आया. यूरोप के प्रमुख बाजार फ्रैंकफर्ट, पेरिस और लंदन के बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही. हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को आनेवाले बयान को लेकर निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

घरेलू बाजार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 लाभ में रहे. इसमें बजाज आॅटो, टाटा मोर्टा, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर तथा एल एंड टी शामिल हैं. क्षेत्रवार सूचकांकों में आइटी, वाहन, पूंजीगत वस्तुओं, बिजली और तेल एवं गैस क्षेत्र में तेजी आयी. वहीं, रीयल्टी, उपभोक्ता टिकाऊ, स्वास्थ्य तथा पीएसयू खंडवार सूचकांकों में गिरावट आयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें