मुंबर्इः चीन की आेर से मुद्रास्फीति को लेकर पेश किये जाने वाले आंकड़ों की वजह से एशियार्इ बाजारों में सकारात्मक रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी का माहौल बना हुआ है. यही कारण है कि सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स 200 अंकों तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी में करीब 0.25 फीसदी तक की बढ़त बनी हुर्इ है. हालांकि, एनएसई पर शेयरों के भाव अपडेट नहीं हो रहे हैं. तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 31,550 के ऊपर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 9,685 के आसपास नजर आ रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक करीब 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.5 फीसदी की तेजी दिखार्इ दे रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी तक उछला है.
शुरुआती कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का माहौल बना हुआ है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 23,520 के स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 203 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 31,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,684 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, ल्यूपिन, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.7-2.1 फीसदी तक उछाल दर्ज की गयी है. हालांकि, दिग्गज शेयरों में एचयूएल और आईटीसी के शेयरों में 0.4-0.3 फीसदी तक गिरावट आयी है. मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, यूनियन बैंक, वीडियोकॉन, ओरिएंटल बैंक और केनरा बैंक 5.7-4 फीसदी तक बढ़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में केयर, मैक्नली भारत, सारेगामा इंडिया, सासकेन टेक और ओरिएंट पेपर 8.5-5.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.