21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिला कलेक्टर ने साझा की ये खास जानकारी, माननी होंगी ये शर्तें

बॉलीवुड के कथित कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आगामी 9 दिसंबर को राजस्थान में विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं.

बॉलीवुड के कथित कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लगातार अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आगामी 9 दिसंबर को राजस्थान में विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं. हालांकि इस बारे में विक्की और कैटरीना किसी की भी फैमिली की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं शादी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए प्रशासन भी जुट गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर ने बैठक की.

राज्य के सवाई माधोपुर जिले के जिला कलेक्टर (डीसी) राजेंद्र किशन ने कहा कि, “कुल 120 टॉप बॉलीवुड और अन्य हस्तियों के फिल्मी सितारों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होने की उम्मीद है, जो 9 दिसंबर को राजस्थान में होने वाली है.” मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, ये 120 मेहमान सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और वैक्सीन ले चुके सेलिब्रिटी शादी के फंक्शन में हिस्सा लेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमें आयोजकों द्वारा सूचित किया गया है कि शादी में कुल 120 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है और कार्यक्रम 7 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होंगे.” बता दें कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे, किशन ने एक बैठक बुलाई जिसमें प्रशासनिक, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों, होटल और इवेंट मैनेजरों ने हिस्सा लिया ताकि वीआईपी कार्यक्रम के बीच भीड़ नियंत्रण, यातायात के सुचारू नियमन और कानून व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा में विवाह स्थल फोर्ट बरवाड़ा, जिसे एक विरासत होटल में परिवर्तित कर दिया गया है. यह स्थल सवाई माधोपुर से लगभग 22 किमी दूर है और जयपुर से लगभग 174 किमी दूर है. बता दें कि, सवाई माधोपुर जिला रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के लिए प्रसिद्ध है और रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहमानों को टाइगर सफारी के लिए ले जाने की संभावना है.

Also Read: मौनी रॉय ने कुर्सी में बैठकर कराया लेटेस्ट फोटोशूट, बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद हसीन दिखीं ‘नागिन’ एक्ट्रेस, PHOTOS

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना 5 दिसंबर को जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे. उसके बाद वो हेलीकॉप्टर से सीधे वेडिंग वेन्यू, सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा रिसॉर्ट के लिए रवाना होंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ पैपराजी द्वारा फोटो खिंचवाने से बच सके. कहा जा रहा है कि वेडिंग वेन्यू जयपुर एयरपोर्ट से 2 घंटे दूर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel