18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान ने हैट लगाकर यूं किया तालाब में रिलैक्स, फैंस बोले- भाई! ध्यान देना पानी में सांप होते हैं…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक प्रकृति प्रेमी हैं और वह अक्सर पनवेल में अपने फार्महाउस पर समय बिताते हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक प्रकृति प्रेमी हैं और वह अक्सर पनवेल में अपने फार्महाउस पर समय बिताते हैं. बजरंगी भाईजान एक्टर अक्सर अपने खेत में प्रकृति की सुंदरता को निहारते हुए अपनी तसवीरें साझा करते हैं. अब सलमान खान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है जिसमें वो एक झील में चिल करके अपने वीकेंड मूड को दर्शा रहे हैं. उनकी तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सनकिस्ड तसवीरों में हम टाइगर ज़िंदा है के अभिनेता को झील में डुबकी लगाते हुए देखते हैं. सलमान की लगभग पूरा शरीर पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है और फोटो में केवल उनका चेहरा दिखाई दे रहा है. बेज रंग का हैट पहने हुए अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. वो कैमरे को देखकर पोज देते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस पोस्ट को कोई कैप्शन नहीं दिया.

जैसे ही सलमान खान ने फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी तसवीर शेयर की, प्रशंसकों ने दिल और फायर इमोटिकॉन्स को छोड़ कर इसे लाइक और कमेंट्स से भर दिया. कुछ प्रशंसकों को कमेंट लिखते हुए देखा गया. एक यूजर ने लिखा, “उसमें मछली भी होगी पक्का ले आइयेगा.” एक प्रशंसक ने चिंता दिखाई, “भाई आप ध्यान देना पानी में भी सांप भी होता है.” चूंकि पिछले साल उनके जन्मदिन पर उन्हें सांप ने काट लिया था, इसलिए उनके एक प्रशंसक ने उन्हें लेकर चिंता जताई.

सलमान खान हाल ही में चिरंजीवी स्टारर साउथ फिल्म ‘गॉडफादर’ में अपने कैमियो के लिए सुर्खियों में आए थे. इससे पहले फिल्म के निर्देशक मोहन राजा ने ‘दबंग’ अभिनेता के लिए एक नोट साझा किया. सोलो फाइट सीक्वेंस के अलावा, वह एक एक्शन सीन के लिए चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने फिल्म के लिए कोई पैसा नहीं लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुपरस्टार चिरंजीवी के लिए प्यार और सम्मान के कारण अभिनेता तेलुगु फिल्म के लिए बोर्ड पर आए.

Also Read: शाहरुख खान ने शेयर किया Pathaan का फर्स्ट लुक, 8 पैक एब्स और लंबे बालों में दिखाया टशन

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगे. हाल ही में उन्होंने एक रोमांचक प्रोमो के साथ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, ‘हम सब अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3… आइए सब वहां रहें…हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel