10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान ने किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात, बोले- सही चीज होनी चाहिए हर एक के साथ…

Salman Khan on Farmers Protest : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने आने वाले शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' (Indian Pro Music League) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच मुंबई में एक म्यूजिक शो के लॉन्च के दौरान सलमान खान मीडिया से बातचीत की. एक्टर ने कई सारे सवालों का जवाब भी दिया. वहीं किसान आंदोलन को लेकर किए गए सवाल में सलमान ने कहा कि सही काम करना चाहिए.

Salman Khan on Farmers Protest : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपने आने वाले शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ (Indian Pro Music League) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच मुंबई में एक म्यूजिक शो के लॉन्च के दौरान सलमान खान मीडिया से बातचीत की. एक्टर ने कई सारे सवालों का जवाब भी दिया. वहीं किसान आंदोलन को लेकर किए गए सवाल में सलमान ने कहा कि सही काम करना चाहिए.

दरअसल, विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान से जब वेलेंटाइन डे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही फनी तरीके से जवाब दिया. दबंग खान ने कहा कि, वेलेंटाइन डे से मेरा क्या लेना-देना भाई या मेरा ही लेना-देना है वेलेंटाइन डे से. फिर उन्होंने सबको वेलेंटाइन डे विश किया.

इसके बाद जब उनसे किसान आंदोलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, सही काम करना चाहिए. सबसे सही बात की जानी चाहिए और सबसे नेक काम किया जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सही चीज होनी चाहिए हर एक के साथ. बता दें कि ‘दस का दम’ और ‘बिग बॉस’ जैसे टीवी शोज के बाद अब सलमान खान इंडियन प्रो म्यूजिक लीग लेकर आ रहे हैं. सलमान इस शो के ब्रांड एंबेसडर हैं. यह शो जल्द ही जीटीवी और जी5 पर टेलीकास्ट होगा.

Also Read: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखट

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 14 होस्ट कर रहे हैं. शो अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. वहीं उन्होंने अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं, सलमान खान एक बार फिर से टाइगर फ्रेंचाइज के साथ जुड़ रहे हैं और वे इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग करते नजर आएंगे.

गौरतलब है कि इन दिनों देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर कई बड़े कलाकारों और खिलाड़ियों की तरफ से बयान सामने आ रहे हैं. हाल ही में कंगना ने पॉप स्‍टार रिहाना को मूर्ख कह दिया था. रिहाना ने ट्वीट किया था,’ हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest.” पॉप स्टार के इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क उठीं. कंगना ने ट्विटर पर रिहाना की जमकर आलोचना करता हुए उन्हें एडल्ट गायिका बताया है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel