19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hrithik Roshan के बेटे और परिवार के साथ नजर आई सबा आजाद, मिलकर किया लंच, फोटो वायरल

ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की. इस तसवीर में सबा आजाद भी दिख रही है. तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. ऋतिक की तसवीरें सबा आजाद (Saba Azad) के साथ वायरल होने पर दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा था. फैंस कयास लगाने लगे थे कि वो रिलेशनशिप में है. हालांकि इस पर दोनों ने चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन एक्टर के लेटेस्ट पोस्ट ने बहुत कुछ बता दिया है.

ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की. इस तसवीर में सबा आजाद भी दिख रही है. फोटो में ऋतिक का माता-पिता राकेश और पिंकी रोशन, दोनों बेटे और उनके परिवार के अन्य सदस्य पोज देते नजर आ रहे है. तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

ऋतिक रोशन का कमेंट

राजेश रोशन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘खुशियां हमेशा आसपास ही है…खास करके रविवार को…खास करके लंच टाइम पर.’ फोटो देखकर लग रहा है सबने साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाया. इसपर ऋतिक रोशन ने कमेंट में लिखा, हाहाहा सच है चाचा !! और आप सबसे मज़ेदार है. सबा आजाद ने भी कमेंट में लिखा, ‘बेस्टेस्ट संडे.’

Also Read: नव्या नवेली नंदा ने नानी जया बच्चन और मां श्वेता के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, सुहाना खान ने किया ये कमेंट

सुजैन खान ने की थी सबा की तारीफ

इस पोस्ट पर यूजर्स उनके कमेंट को लाइक कर रहे है. बता दें कि कुछ समय पहले ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने सबा आजाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. सुजैन ने अपने इंस्टा पोस्ट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें सबा गाती हुई दिखाई दी. सुजैन ने उनकी तारीफ भी की थी.

दोनों के रिश्ते को लेकर ऐसी है खबरें

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ऋतिक रोशन के साथ एक मिस्ट्री वुमेन दिखी थी. जिसके बारे में फैंस जानने के लिए बेताब हो गए थे. बाद में पता चला कि ये एक्ट्रेस सबा आजाद है और इसके बाद ही दोनों की डेटिंग को लेकर खबरें आने लगी. हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने कुछ कहा नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel