12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pathaan: दोस्त के कंधे पर बैठकर ‘पठान’ फिल्म देखने पटना से पश्चिम बंगाल पहुंचा दिव्यांग फैन, VIDEO VIRAL

शाहरुख खान की फैन-फॉलोइंग करोड़ों में है. हर कोई उनका और उनकी फिल्मों का दीवाना है. हाल ही में किंग खान की फिल्म पठान रिलीज हुई, जिसे देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. अब एक दिव्यांग फैन अपने दोस्त के कंधे पर बैठकर पटना से पश्चिम बंगाल पहुंचा और एसआरके की मोस्ट अवेटेड मूवी देखी.

शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. हर तरफ टिकट फुल है, थियेटर्स के बाद फैंस की लंबी लाइने हैं. पठान ने 24 घंटे के भीतर ही कलेक्शन के मामले में इतिहास रच दिया है. फिल्म एक दिन में ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. फिल्म को लेकर कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में यूजर्स को थियेटर के अंदर कुर्सियों पर चढ़कर डांस करते देखा जा रहा है, तो कुछ वीडियोज में एसआरके के फैंस टिकट की माला पहनाकर पटाखे जला रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, फैन हो तो ऐसा.

दिव्यांग फैन पहुंचा मूवी देखने

वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़का अपने कंधे पर अपने दिव्यांग दोस्त को चढ़ाये हुए है, दोनों सिनेमाहॉल के बाहर खड़े हैं. जानकारी के अनुसार ये दिव्यांग फैन शाहरुख खान का ऐसा दीवाना है कि वह बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित समसी पवन टॉकीज सिनेमा हॉल पठान देखने पहुंचा. उनसे बात करने पर पता चला कि दोनों भागलपुर से आए और बाद में यहां फिल्म देखने पहुंचे, क्योंकि उनके यहां सारे हॉल हाउसफुल चल रहे थे.


100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, दुनिया भर में ओपनिंग डे का आंकड़ा 100 करोड़ से अधिक है. उत्तरी अमेरिका में फिल्म जल्द ही $1.5 मिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा. खाड़ी के बाजार में फिल्म की कुल कमाई में $1 मिलियन से अधिक का योगदान होने की उम्मीद है. ओपनिंग डे पर मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

Also Read: Pathaan Opening Day: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की पठान, फैंस ने कुछ इस तरह मनाया जश्न
पठान ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

पठान ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2, ‘पुष्पा: द राइज’ और केजीएफ को पीछे छोड़ दिया. ‘पुष्पा: द राइज’ ने पहले दिन 45.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि केजीएफ ने ओपनिंग डे पर 18.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इसने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़ रुपये), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (44.97 करोड़ रुपये), ‘भारत’ (42.30 करोड़ रुपये), ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40.35 करोड़ रुपये), ‘सुल्तान’ (36.54 करोड़ रुपये), ‘धूम 3’ (36.22 करोड़ रुपये) और ‘ब्रह्मास्त्र’ (36.00 करोड़ रुपये) को धूल चटा दिया है. बता दें कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मूवी कई और रकॉर्ड तोड़ेगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel