मुख्य बातें
Bollywood, Indian TV Actress Latest update Breaking News: पिछले साल कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद की थी. इसके बाद भी वो लगातार लोगों की मदद की ही रहे हैं. इस बीच पुलिस ने सोनू सूद के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे लेने के लिए सोनू सूद के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप है. सोनू सूद ने पुलिस का धन्यवाद दिया है और लोगों को ऐसे जालसाजों से बचकर रहने की सलाह दी है. वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना न्यूयॉर्क की तसवीरें डिलीट कर दी है जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है.
