8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Primitive Tribes News : झारखंड के बोकारो में आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की चार बेटियों की पढ़ाई की राह आसान, अब गरीबी नहीं बनेगी बाधा

Jharkhand Primitive Tribes News, Bokaro News, ललपनिया (नागेश्वर) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पंचायत के बिरहोर टंडा तुलबूल के चार आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की बालिकाओं को अंबेडकर स्मारक उच्च बिद्यालय, तुलबूल प्रबंध समिति ने नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की घोषणा की है. विद्यालय के सचिव मोहन साव ने गणतंत्र दिवस समारोह पर इसकी घोषणा की.

Jharkhand Primitive Tribes News, Bokaro News, ललपनिया (नागेश्वर) : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबूल पंचायत के बिरहोर टंडा तुलबूल के चार आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की बालिकाओं को अंबेडकर स्मारक उच्च बिद्यालय, तुलबूल प्रबंध समिति ने नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की घोषणा की है. विद्यालय के सचिव मोहन साव ने गणतंत्र दिवस समारोह पर इसकी घोषणा की.

आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की चारों बालिकाएं 28 जनवरी को विद्यालय पहुंचीं. जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक चुनमुन कुमार ने चारों छात्राओं का नामांकन किया. इनके नाम उषा बिरहोर, सुनीता कुमारी, रतनी बिरहोर एवं सिमोली कुमारी हैं. एक मल्हार युवक भी है. इस सबंध में सचिव श्री साव ने कहा सभी बालिकाएं मध्य विद्यालय तुलबूल से आठवीं पास की हैं, पर पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़कर अपने घरेलू कार्य में जुट गयी थीं. इस बात की सूचना श्री साव को मिलने पर चारों बिरहोर बालिकाओं के अभिभावकों से संपर्क किया गया.

Also Read: BSL News : 1965 को आज ही के दिन हुआ था बीएसएल की स्थापना के समझौते पर हस्ताक्षर, पढ़िए ये रिपोर्ट

छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि आसपास में सरकारी हाईस्कूल नहीं है और हमलोगों के पास फीस देने के अलावा किताब खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो कैसे बेटियों को पढ़ाई करायेंगे. श्री साव ने चारों बालिकाओं से पूछताछ की, तो सभी ने पढ़ाई की इच्छा जतायी. तब श्री साव ने सभी चारों बालिकाओं को विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही. इसके साथ ही पुस्तक भी देने की बात कही. इस मौके पर रामचन्द्र हंसदा सदस्य, सुमनलता लकड़ा, शिक्षक प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Also Read: SAIL Day 2021 : बीएसएल में सेल दिवस पर गौरव दिवस का आयोजन, एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो का आगाज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel