10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : बोकारो के जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की जोर पकड़ी मांग, बेरमो विधायक बोले- पावर ग्रिड भी होगा चालू

बोकारो के जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि जैनामोड़ अनुमंडल बनेगा और यहां पावर ग्रिड भी चालू होगा. साथ ही कहा कि व्यवसाय को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगा है. स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में गुरुवार को जैनामोड़ व्यावसायिक संघ का पहला सम्मेलन हुआ. उद्घाटन स्वर्गीय डॉ एमएल डोकानिया की पत्नी अर्चना डोकानिया ने किया. मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि व्यवसाय को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. संघ सिर्फ व्यवसायियों के हित में ही काम करे.

जैनामोड़ में अनुमंडल के साथ पावर ग्रिड बनेगा

उन्होंने कहा कि जैनामोड़ अनुमंडल बनेगा. साथ ही जैनामोड़ पावर ग्रिड भी चालू होगा, क्योंकि मेरे पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ही पावर ग्रिड का शिलान्यास किया गया था. उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मल्हानटांड़ में टूल रूम का निर्माण हो रहा है, लेकिन रघुवर सरकार ने ही इस कार्य को रुकवा दिया था. उन्होंने जैनामोड़ में सीसीटीवी कैमरा, फोरलेन चौक पर ट्रैफिक पुलिस व नाली की समस्या से जल्द निजात दिलाने की बात कही.

जैनामोड़ के व्यापारी कारोबार करने के साथ-साथ समाज हित में हमेशा आगे रहे

जैनामोड़ व्यावसायिक संघ के महासचिव दिनेश सिंह ने कहा कि जैनामोड़ के व्यापारी कारोबार करने के साथ-साथ समाज हित में हमेशा आगे रहे है. कोरोना काल में भी व्यापारी वर्ग ने हर कदम पर सरकार व आमजन को सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि व्यापार छोटा हो या बड़ा संयम और सहयोग की जरूरत होती है.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के जंतालबेड़ा में जलमीनार खराब, चापाकल पर सुबह से लगती है कतार, नहीं ले रहा कोई सुध

जिले का दूसरा सबसे बड़ व्यावसायिक केंद्र है जैनामोड़ बाजार

कार्यकारी अध्यक्ष किष्टो भगत ने कहा कि जिला में जैनामोड़ बाजार दूसरा सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है जहां जरीडीह, कसमार, पेटरवार के अधिकांश लोगों निर्भर है. उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि जैनामोड़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यावसायिक हित, समस्याओं का समाधान करने, व्यवसायियों की रक्षा, विकास कार्य को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति को लेकर जैनामोड़ व्यावसायिक संघ का गठन किया गया है.

इनकी रही उपस्थिति

सम्मेलन के दौरान संघ का विस्तार किया गया. पंकज जायसवाल को अध्यक्ष, अशोक मंडल व बीएन सिंह को उपाध्यक्ष, महेश प्रसाद सिंह को सचिव, मनोज सिंह व मोतिम अंसारी को महासचिव, सुनील सिन्हा को कोषाध्यक्ष, आजाद अंसारी, राम कुमार स्वर्णकार, मनोज जायसवाल, मोनू कुमार माथुर, देवकांत कुमार, संजय अग्रवाल, मनोज कुमार, सुबोध कुमार को कार्यकारी सदस्य बनाया गया. इसके अलावा विक्की सरदार, रवि सिंह व सुभाष चंद्र महतो को सलाहकार समिति में रखा गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel