27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BPSC TRE 2.0: दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए चार मुन्ना भाई, एक केंद्र पर गणित की परीक्षा स्थगित

बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे दिन दरभंगा से दो, औरंगाबाद व सहरसा से एक-एक अभ्यर्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए को पकड़ा गया गया है. इन पर संबंधित जिला पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.

बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा का आज (शुक्रवार) दूसरा दिन था. दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही थी. निगरानी के क्रम में विभिन्न जिलों से चार सस्पेक्ट पकड़े गए हैं. यह सभी किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गये हैं. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है.

दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज

वहीं, बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने इस संबंध में बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दरभंगा से दो, औरंगाबाद व सहरसा से एक-एक सस्पेक्ट पकड़े गये हैं. इन पर संबंधित जिला पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं. दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सीतामढ़ी के एक सेंटर पर गणित की परीक्षा स्थगित

रवि भूषण ने बताया कि सीतामढ़ी के एक परीक्षा केंद्र पर मैथ की परीक्षा होने थी, प्रश्न पत्र कम रहने के कारण केवल मैथ विषय की परीक्षा उस सेंटर की स्थगित कर दी गयी है. केवल यही सेंटर की परीक्षा 15 दिसंबर को सेकेंड पाली में आयोजित की जायेगी. पटना के सभी सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पटना शहर में कुल नौ केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा देकर निकलने अभ्यर्थियों ने कहा हिंदी व अंग्रेजी के ग्रामर के सवाल को कठिन बताया.

95 प्रतिशत रही उपस्थिति

शुक्रवार को राज्य के 396 केंद्रों पर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारिरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई. इसमें शिक्षा विभाग के वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग नौवीं से 10वीं (संगीत, कला विषय छोड़कर) व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. रवि भूषण ने बताया कि परीक्षा में कुल 2,33,506 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही.

चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने को लेकर परीक्षा का समय बदला

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन होने वाले एग्जाम के टाइम-टेबल में अचानक बदलाव करने से कई परीक्षार्थी हैरान रहें तो कई लोगों को खुशी भी मिली. परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक होनी थी, लेकिन बीपीएससी ने अचानक से 12 बजे की परीक्षा का टाइम 2:30 कर दिया गया. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 12 से 1:30 बजे तक किया गया. बीपीएससी ने चक्रवाती तूफान मिचौंग को देखते हुए यह फैसला लिया है.

Undefined
Bpsc tre 2. 0: दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए चार मुन्ना भाई, एक केंद्र पर गणित की परीक्षा स्थगित 2

अभ्यर्थियों को न हो परेशानी, इसलिए बदला गया समय

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने आदि को देखते हुए शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा 2:30 बजे से पांच बजे तक चलेगी. वहीं बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों का देरी से परिचालन हुआ है. बीपीएससी अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस कारण समय सारणी में बदलाव किया गया है. अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. यह सूचना बीपीएसससी की ओर से शिक्षक अभ्यर्थियों के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी पहले ही भेज दिया गया था.

Also Read: BPSC TRE 2.0 : पहले दिन की परीक्षा के बाद नाराज दिखे अभ्यर्थी, बोले- ऑनर्स लेवल के थे सवाल

शनिवार को 555 केंद्र पर शामिल होंगे 3,11,300 परीक्षार्थी

बीपीएससी के अनुसार नौ दिसंबर के परीक्षा के लिए राज्य भर में 555 केंद्र बनाये गये हैं. तीसरे दिन 3,11,300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान की शिक्षा विभाग के वर्ग छठी से आठवीं के लिए होगी. वहीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छठी से आठवीं के भाषा (हिंदी व अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. वहीं, 10 दिसंबर, 12 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को विभिन्न जिलों में एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा 12 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को 11 बजे तक सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेना होगा.

Also Read: सीवान में ट्रक ने तीन बाइक व साइकिल को रौंदा, BPSC शिक्षक की परीक्षा देकर लौट रहे युवक समेत तीन की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें