15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए और विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के सियासी दिग्गजों की आयी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा…

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सियासी खेमे तैयार हो रहे हैं. एनडीए और विपक्षी दलों ने दिल्ली और बेंगलुरु में अलग-अलग बैठकें की और अपना शक्तिप्रदर्शन किया. विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा को हराने का मंत्र तैयार किया जबकि एनडीए ने अपना कुनबा अब बढ़ाया है. जानिए नेताओं की प्रतिक्रिया..

Mission 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और विपक्षी दलों ने दिल्ली व बेंगलुरु में अलग-अलग बैठक की. दोनों खेमों ने अपना दमखम दिखाया. इन दो बैठकों के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अब चुनावी तैयारी को लेकर पूरा प्लेटफॉर्म तैयार होने लगा है. एनडीए ने भी अब अपना कुनबा बड़ा किया है. बिहार से चार सियासी दलों को एनडीए ने बैठक में आमंत्रित किया था. वहीं इन दो बैठकों के बाद अब बिहार के सियासी दिग्गजों की ओर से बयानबाजी तेज हो गयी है. जानिए मंगलवार की बैठक के बाद किस नेता ने क्या कहा…

जदयू का आया ट्वीट

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जनता दल यूनाइटेड ने ट्वीट कर बताया कि विपक्षी एकता का नया नाम इंडिया होगा. जदयू ने इसका मतलब भी बताया- इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस. राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट कर लिखा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी. विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार ने कुछ सुझाव दिये थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होनी चाहिए. गठबंधन के नाम में ‘भारत’ शब्द होना चाहिए. नीतीश कुमार ने बड़ी बात यह भी कही कि विपक्ष के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा. साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे. इसके बाद पीएम का नाम तय करेंगे.


लालू यादव बोल- हमें मोदी को विदाई देनी है.

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी को विदाई देनी है. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाना होगा, गरीबों, युवाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी होगी. मोदी सरकार में सभी को कुचला जा रहा है.

लोकतंत्र को बचान के लिए हम साथ आये- तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता की बैठक पर कहा कि देश में लोकतंत्र, सविंधान, भाईचारे और विविधता को बचाने के लिए हम सब साथ आये हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है.

भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य बोले

भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने विपक्षी दलों की बैठक में कहा है कि हम एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहे हैं. विपक्षी एकता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में लोकप्रिय जन गोलबंदी को प्रेरित करने का यह एक महत्वपूर्णहिस्सा है. लोकसभा चुनाव को फासीवादी हमले और तानाशाही के खिलाफ एक बड़े जनांदोलन में बदल देने की जरूरत है.

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बोले

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि अभी तक उनकी पार्टी को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया है. कहा कि मैंने महाठबंधन के नेताओं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया है कि मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए. अगस्त तक अगर हम महागठबंधन में शामिल नहीं हो पाये, तो अकेले पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बोले

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की दूसरी बैठक में भी संयोजक तय नहीं कर पाये तो पीएम उम्मीदवार कैसे चुनेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की अनुपस्थिति इनके गठबंधन की स्थिति बयान करती है.

पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने तंज कसा

बेंगलुरू में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि 2024 के लिए 26 दलों का गठबंधन 23 में ही बिखर जायेगा. देश की संपत्ति को लूटने वाले आज देश और लोकतंत्र बचाने की दुहाई दे रहे हैं.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा…

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के मंच का नाम इंडिया रखने से इनकी खोटी नीयत छिपने वाली नहीं है. इंडिया को करोड़ों गरीबों, पिछड़ों का संस्कृतिनिष्ठ भारत 2024 में मुंहतोड़ जवाब देगा.

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा..

रालोजद के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि अब चलेगा- भारत माता बनाम इंडिया….। अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल. इंडिया, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी- अपनी तिजोरियां.


पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले..

एनडीए की बैठक के लिए जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोका होटल पहुंचे तो उनका स्वागत बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गुलदस्ता देकर किया. प्रधानमंत्री ने मांझी से बातचीत भी की. एनडीए की बैठक में मांझी और उनके पुत्र हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संतोष कुमार शामिल हुए. प्रधानमंत्री उन्होंने कहा कि मोदी का कोई विकल्प नहीं है पूशे देश में.

चिराग पासवान बोले..

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी अपनी चिंताओं पर भाजपा के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद राजग में शामिल हुई है. उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel