29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: कोसी शिक्षक सीट पर BJP का प्रयोग फेल, जदयू प्रत्याशी एकतरफा कैसे जीते, जानिए..

Bihar MLC Result: बिहार में 5 सीटों के लिए हुए MLC चुनाव का परिणाम आ गया है. कोसी शिक्षक सीट पर जदयू उम्मीदवार संजीव कुमार सिंह ने एकतरफा जीत हासिल की है. जेडीयू प्रत्याशी की टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार से रही. जानिए भाजपा की करारी हार क्यों हुई.

Published By: Thakur ShaktilochanBihar MLC Chunav Result: बिहार में विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव हुए और बुधवार को परिणाम भी सामने आ गया. कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट (kosi mlc result 2023) से जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की जीत हुई. अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव से पूर्व विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट से जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह की शानदार जीत से जहां पार्टी के हौसले बुलंद हुए हैं. भाजपा हार के कारणों की समीक्षा करने में जुट गयी है. इस चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है.

चुनाव प्रचार के दौरान ही साफ होने लगी थी तस्वीर

भाजपा ने पहली बार रंजन सिंह को मुकाबले में उतारा था लेकिन संजीव कुमार सिंह के लंबे अनुभव और चुनाव मैनेजमेंट के आगे वे कहीं भी टिक नहीं पाये. यही वजह है कि संजीव सिंह को अबतक के चुनाव में सर्वाधिक मत मिले. इस सीट से कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. माना जा रहा था कि इस सीट पर भाजपा और जदयू की टक्कर होगी लेकिन भाजपा मुकाबले में कहीं नहीं रही. चुनाव प्रचार के दौरान ही चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी थी.

Also Read: Bihar Breaking News Live: सासाराम हिंसा में जख्मी युवक की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम भाजपा उम्मीदवार की करारी हार की वजह

पार्टी के एक तबका का मानना है कि कमजोर चुनाव प्रबंधन और अंतित क्षणों में प्रत्याशी की घोषणा के कारण पार्टी की करारी हार हो गयी. चुनाव के दौरान संगठन और प्रत्याशी के बीच भी तालमेल का अभाव नजर आया. भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि प्रत्याशी के चयन और उसकी घोषणा में थोड़ा विलंब हो गया. इसके चलते चुनाव प्रचार पर असर पड़ा. शिक्षकों तक अपनी बात हमलोग पहुंचा नहीं पाये.

Undefined
बिहार mlc चुनाव: कोसी शिक्षक सीट पर bjp का प्रयोग फेल, जदयू प्रत्याशी एकतरफा कैसे जीते, जानिए.. 2
जदयू के उम्मीदवार के पास 35 साल का अनुभव

भाजपा के ही पदाधिकारियों का कहना है कि कि इस चुनाव में जदयू के उम्मीदवार के पास 35 साल का अनुभव है. शिक्षकों के साथ उनका पुराना संवाद रहा है और अनुभव के आधार पर जदयू के उम्मीदवार चुनाव जीते हैं.

किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले? 

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14611 मत पड़े. इसमें 13467 मत वैद्य पाये गये. जबकि 1144 मत अवैद्य मिले. जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को कुल 8692 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रो. योगेन्द्र महतो को 2142 मत मिले. डा. संजीव कुमार झा 967 वोट लेकर तीसरे और राजकमल 876 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे. भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार 599 वोट लेकर पांचवें स्थान पर रहे. इसी तरह संजीव कुमार को 147, और उमाशंकर यादव को सबसे कम 44 मत मिले.

जीत के बाद बोले जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह

विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन सीट से नवनिर्वाचित जदयू प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि तमाम शिक्षकों की है. शिक्षकों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया है, हम वादा करते हैं कि उस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरेंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें