10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: 28 जिलों में यातायात थाना का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों की हुई नियुक्ति, जानिए किन चीजों का मिला दायित्व

‍Bihar News: बिहार के 28 जिलों में यातायात थाना का उद्घाटन हुआ है. साथ ही पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन्हें कई जिम्मेदारी दी गई है. अब पूरे राज्य में मैनुअल चालान भी पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा.

‍Bihar News: बिहार के 28 जिलों में यातायात थाना का उद्घाटन किया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी हुई है. इन्हें कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मालूम हो कि सरकार लोगों को लगातार बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में 28 जिलों में ट्रैफिक थाना खोला गया है. इससे आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है. वहीं, इससे पहले 12 जिलों में 15 ट्रैफिक थाने थे. एडीजी ने इस मामले में जानकारी दी है कि नए ट्रैफिक थाने शहरी इलाकों में यातायात नियंत्रण के साथ नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी करेंगे. साथ ही जिले के चेक प्वाइंट का भी अध्ययन करेंगे. इसके अलावा जिलों के राष्ट्रीय और राजकीय उच्च पथों पर सड़क सुरक्षा का दायित्व भी यातायात थानों को दिया जाएगा. रोहतास, बक्सर, कैमूर, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, बगहा, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सिवान, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, खगडि़या, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, नवगछिया, बांका, किशनगंज, अररिया में ट्रैफिक थानों का उद्घाटन किया गया है.

‘दुर्घटना का होगा वैज्ञानिक विश्लेषण’

एडीजी के अनुसार सड़क दुर्घटना के कांडों से संबंधित आंकड़े जुटाने, कांडों का ससमय अनुसंधान करने और पीडि़तों को दावा भुगतान के मामले में भी ट्रैफिक थाने नोडल भूमिका निभाने वाले है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थानों की सहायता से दुर्घटना का वैज्ञानिक विश्लेषण करने में भी मदद मिलेगी. सभी जिलों में ट्रैफिक थानों की शुरुआत के बाद अब 30 नवंबर से पूरे राज्य में मैनुअल चालान भी पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद सभी जिलों में सिर्फ हैंड हेल्ड डिवाइस की मदद से ही चालान कटेगा.

Also Read: बिहार: छठ पूजा से पहले घाट का चौड़ीकरण, वाहनों के लिए पार्किंग तय, जानिए किन घाटों को किया गया खतरनाक घोषित
थाना खुलने से परेशानी से मिलेगी मुक्ति

भागलपुर की नवगछिया पुरानी पुलिस लाइन में डीआईजी विवेकानंद के द्वारा भी ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. डीआईजी ने बताया कि पूरे राज्य में 28 ट्रैफिक थाना का उद्घाटन किया गया है. जिसमें भागलपुर जोन में नवगछिया और बांका में आज ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाने में स्पैक्टर रैंक के पदाधिकारी को तत्काल दिया गया है. साथ ही उन्हें पर्याप्त बल भी दिया गया है. डीआइजी ने जानकारी दी कि नवगछिया पुलिस जिला में कहीं भी दुर्घटना में दो या दो से अधिक मौत के मामले में इसी थाने में मामला दर्ज होगा. साथ ही अनुसंधान भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाना खुलने से ट्रैफिक रूल का भी पालन लोग करेंगे. यहां के लोग हर जगह ट्रैफिक से जूझ रहे हैं, जिसके कारण परेशानी भी होती है. ट्रैफिक थाना खुलने से लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी. वहीं, उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ट्रैफिक डीएसपी की प्रति नियुक्ति भी यहां की जाएगी. इसके शुरुआत में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Also Read: बिहार: प्याज के बाद आटा, दाल और चीनी की कीमतों में इजाफा, लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, जानिए रेट
दुर्घटनाओं की प्राथमिकी थाने में होगी दर्ज

इस दौरान यहां मौके पर मौजूद एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि ट्रैफिक थाना खुलने से लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगा. इसके अलावा पुलिस जिला में होने वाली दुर्घटनाओं की प्राथमिकी इसी थाना में दर्ज की जाएगी. जल्द ही थाना में पुलिस पदाधिकारी सिपाही और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी. तत्काल अभी जहां दो या दो से अधिक मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि अब ई- चालान के माध्यम से चालान काटा जाएगा. अब तुरंत ही मौके पर से चालान कर दिया जाएगा, पैरवी करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने अनुरोध किया है कि ट्रैफिक रूल का पालन करें. हेलमेट पहन कर चलें, चार पहिए वाहन में शीट बेल्ट लगाकर चलें. वहीं, स्टेशन रोड में लगने वाले जाम को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व में रेलवे की जमीन पर सभी हटिया को शिफ्ट करवाया गया था, मगर रेलवे ने अपनी जमीन वापस मांग ली. इसके कारण लोग सड़क के किनारे में हटिया लग रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र में जगह चिन्हित नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से अभी वहां हटिया लग रहा है. जाम की समस्या भी है, जब तक इसका कोई समाधान नहीं हो जाता है तब तक थोड़ी परेशानी है. एसपी ने बताया कि ट्रैफिक थाना के प्रभारी विनय कुमार सिंह, थाना लेखक रंजन प्रसाद गुप्ता, मैनेजर शशिकांत कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसपी सुशांत सरोज ने बताया की पुलिस जिला में दो थानों को एक एस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी देखेंगे. जिसमें बिहपुर, नारायणपुर थाना को स्पेक्टर राजकुमार सिंह, खरीक, झंडापुर थाना को स्पेक्टर विनय कुमार, इसमाईलपुर, परबत्ता थाना को स्पेक्टर अमर विश्वास, गोपालपुर, रंगरा थाना को राकेश रंजन सिंह, कदवा, धोलबज्जा, नदी थाना को स्पेक्टर नरेश कुमार को चार्ज दिया गया है. यह सभी थाना क्षेत्र में होने वाली घटना और अन्य मामलों का सुपरविजन करेंगे.

(भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट.)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel