8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहानाबाद के एक युवक पर वैलेंटाइन-डे का चढ़ा खुमार, पत्नी को पीट प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

जहानाबाद के वभना गांव के अजय कुमार पर वेलेंटाइन का ऐसा नशा चढ़ा कि पत्नी को अपने साथ रखने के समझौते के बावजूद वह अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया.

जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में इन दिनों वैलेंटाइन वीक में प्रेमी-प्रेमिका के बीच संबंधों को लेकर नये-नये विवाद सामने आ रहे हैं. कहीं कोई अपने प्रेम का इजहार करने के कारण पीट रहा है तो कहीं से दो बच्चों की मां का प्रेमी संग भागने की खबर आ रही है. ताजा मामला जहानाबाद जिले का है, जहां पति अपनी पत्नी को छोड़कर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के वभना गांव के अजय कुमार पर वेलेंटाइन का ऐसा नशा चढ़ा कि पत्नी को अपने साथ रखने के समझौते के बावजूद वह अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया.

पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार

पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. वेलेंटाइन के अवसर पर वभना गांव निवासी अजय की अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर कथित प्रेमिका को लेकर फरार होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, उसकी पत्नी के पिता मोहन यादव ने अपनी घायल पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है. मोहन यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी पुत्री रश्मि कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी बरबिगहा निवासी अजय कुमार के साथ किया था.

Also Read: Valentine Week: पत्नी की मौत के बाद शव के पास करने लगे विलाप, 90 वर्षीय पति ने रोते- बिलखते तोड़ दिया था दम
प्रताड़ित करने का आरोप

मेरा दामाद मेरी पुत्री को कुछ दिन ठीक- ठाक से रखा, लेकिन इसी बीच दामाद को एक लड़की ने नैना चार कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, जिसके बाद वह मेरी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करने लगा. वहीं उसकी लड़की ने बताया कि मेरे पति मुझे हमेशा अपनी प्रेमिका के चलते प्रताड़ित किया करता था और मारपीट करता था. इस बात को लेकर समझौता भी हुआ, जिसके बाद कुछ दिन तक वह ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद चार दिन पूर्व मेरे साथ मारपीट कर बीते शनिवार को वह मुझे छोड़ प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. अब वह पुलिस के पास न्याय की गुहार लगा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel