ePaper

Bhojpuri Song: 93 मिलियन व्यूज के साथ फिर ट्रेंड में आया खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘पायल’, देखें वीडियो

18 Dec, 2025 6:40 am
विज्ञापन
Khesari Lal Yadav Payal Song

Khesari Lal Yadav Payal Song

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘पायल’ एक बार फिर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. करीब 8 महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना अब दोबारा फैंस के दिलों पर छा गया है. गाने में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की शानदार केमिस्ट्री, रोमांटिक अंदाज और मस्ती भरे डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

विज्ञापन

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव खूब सुर्खियों में रहते है. जब भी खेसारी लाल यादव कोई नया गाना लेकर आते हैं, वह सीधा फैंस के दिलों में जगह बना लेता है. हालांकि इस बार कोई नया गाना नहीं, बल्कि उनका एक पुराना गाना फिर से वायरल हो रहा है. करीब 8 महीने पहले रिलीज हुआ उनका रोमांटिक गाना ‘पायल’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था और अब यह फिर से फैंस के बीच छाया हुआ है.

गाने में खेसारी लाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी खूबसूरती और एक्सप्रेशन्स ने गाने को और भी खास बना दिया है. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर कमाल की लग रही है. गाने में प्यार, शरारत और हल्की-फुल्की मस्ती का ऐसा मेल है, जिसे देखकर दर्शकों का मूड अपने आप अच्छा हो जाता है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव कभी रोमांटिक एक्सप्रेशन, तो कभी मस्ती भरे डांस मूव्स करते नजर आते है. वहीं कोमल सिंह भी अपने क्यूट अंदाज और शानदार अदाओं से गाने में जान डाल देती हैं.

इस गाने का निर्देशन पंकज सोनी ने किया है. खेसारी लाल यादव यहां अपने गोविंदा स्टाइल एक्सप्रेशन्स और एनर्जी से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. यही वजह है कि यह गाना आज भी दर्शकों के बीच नया है. पायल’ के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं, जो सीधे दिल को छूते हैं. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है, जो रोमांटिक फील को और गहरा कर देता है. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 93 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: तारीख नोट कर लें, इस दिन रिलीज होगा रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर, मेकर्स ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: विक्रांत सिंह राजपूत का रोमांटिक गाना ‘देखो ना ऐसे बलम’ रिलीज, चांदनी संग केमिस्ट्री ने फैंस को बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का ‘साड़ी हरी हरी’, गौरी सुब्बा संग केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें