11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सोमवारी के दिन भागलपुर में 4 बच्चों की डूबने से मौत, कोसी-सीमांचल में आधा दर्जन लोगों की गयी जान

बिहार में डूबने की घटनाएं नहीं थम रही. सोमवार को भागलपुर में चार समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी. सुपौल, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया व भागलपुर में लापरवाही ने लोगों की जान ले ली.

बिहार में डूबने के मामले नहीं थम रहे. सोमवार को भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी. सावन की सोमवारी पर भागलपुर के बिहपुर में स्थित ब्रजलेश्वरधाम में जलार्पण की मंशा से घर निकले दो किशोरों की नन्हकार गंगा घाट पर डूबने से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक को बचाने की कोशिश में दोनों डूब गये. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरों के शव को स्थानीय गोताखारों द्वारा निकाला गया.

1) दो किशोरों की मौत

मृत किशोरों में औलियाबाद वार्ड नंबर आठ निवासी बिन्देश्वरी सिंह का पुत्र शैलेश कुमार (17) व झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी डब्लू यादव का पुत्र प्रशांत कुमार (15) शामिल हैं. शैलेश इंटर का छात्र था. शैलेश दो भाइयों में छोटा था. शैलेश की मां कमला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरा मृतक प्रशांत दयालपुर उच्च विद्यालय में नवमीं कक्षा का छात्र था. प्रशांत दो भाइयों में बड़ा था. छोटा भाई चंदन कुमार व मां पूनम देवी का रो -रो कर बुरा हाल है.

2) भागलपुर में दो अन्य बच्चों की मौत

भागलपुर के ही शाहकुंड थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में गड्ढे में कपड़ा धोते वक्त पैर फिसलने से ब्रह्मदेव सिंह की पुत्री काजल कुमारी (12) की डूबने से मौत हो गई.थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं नारायणपुर के भ्रमरपुर सतियारा गांव निवासी पंकज सिंह के बेटे प्रिंस कुमार(12) की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. प्रिंस नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर पांच बच्चों के साथ रविवार की रात को गंगा स्नान करके जल भरने के लिए गया था. स्नान के दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके साथ गये बच्चे चुपचाप मड़वा के ब्रजलेश्वरधाम में जल चढ़ाकर अपने घर आ गए. परिजनों ने खोजा तो बताया कि प्रिंस डूब गया.

3) किशनगंज में हादसा

हर साल श्रावण के मास में हर सोमवार को शिवभक्त किशनगंज के बेलवा ओद्रा नदी से जल भर कर भूतनाथ मंदिर ले जाते हैं. सोमवार को किशनगंज के दिलवारगंज निवासी 17 वर्षीय राकेश राय पिता विजय राय एवं उनके दोस्त नहाने के लिए बेलवा ओद्रा नदी में उतरे. नहाने के दौरान राकेश एवं उसके एक दोस्त दोनों गहरे पानी मे चले गये. दोनो को डूबता देख ग्रामीण उनको बाहर निकलने की प्रयास करने लगे. ग्रमीणों ने एक लड़के को बाहर निकाल लिया, पर दूसरा लड़का अबतक लापता है. सुबह डूबने की खबर मिलते ही घटना स्थल पर किशनगंज सीओ समीर कुमार, किशनगंज बीपीआरओ चिरंजीव शर्मा, थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं एसडीआरएफ की टीम अपने दल बल के साथ ओद्रा पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम द्वारा दिनभर खोजबीन किया गया. लेकिन शाम तक युवक का कोई पता न चल सका. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

4) कटिहार व खगड‍़िया में हादसा

कटिहार के पोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत भगहा पंचायत के रुचदेव गांव के समीप नहर में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान मुकेश मंडल साकिन भंगहा वार्ड संख्या 16 के निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मुकेश मंडल रविवार को शाम 4 बजे अपने खेत देखने नहर के पश्चिम बहियार गया था. घर वापस नहीं आया. हमलोग काफी खोजबीन किये. कहीं पता नहीं चला था और खोजबीन कर ही रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की रुचदेव गांव के समीप नहर में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है. सूचना मिलते ही जैसे हम सभी परिजन पहुंच कर देखे तो मेरा भतीजा मुकेश मंडल का शव नहर के पानी में था. तत्पश्चात हमलोग शव को बाहर निकाल कर घटना की सूचना पोठिया ओपी पुलिस को दिया. घटना की सूचना पाते ही पोठिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. मौके पर मृतक की पत्नी बेवी देवी ने बताया कि मेरे पति फसल देखने गया था. नहर में डूबने से मौत हो गयी है. वहीं खगड़िया के अलौली की मेघौना पंचायत के धर्मवीर कुमार(12) की मौत गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हो गयी.

5) सुपौल में डूबा युवक, नेपाल पुलिस की मदद से शव निकाला गया

सुपौल के वीरपुर में कोसी बराज स्थित कोसी नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हालांकि युवक के डूबने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया और पहले डूबे हुए युवक को निकालने की दिशा में आवश्यक पहल की जाने लगी. शुरुआती दौर में कोसी बराज के स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश जारी रही. लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं मिल सका. युवक के डूबने की सूचना पर युवक के परिजन, स्थानीय लोग, भीमनगर एसएसबी कंपनी के अधिकारी व अन्य घटना स्थल पर पहुंचे. एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ने नेपाल के पुलिस और एपीएफ से मिलकर डूबे हुए युवक को निकालने की दिशा में आवश्यक पहल की बात कही. इसी बीच नेपाल एपीएफ के डीएसपी भावराज कटुवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई है. नेपाल से एपीएफ के एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर डूबे हुए युवक को काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. डूबे हुए मृत युवक की पहचान बसंतपुर पंचायत के वार्ड 03 निवासी किसुन मेहता के 16 वर्षीय पुत्र अमर कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. नदी से लाश निकाले जाने के बाद नेपाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सुनसरी जिला मुख्यालय इनरवा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि मृत युवक अमर कुमार किसुन मेहता का तीन बेटे में सबसे छोटा पुत्र था. जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel